
image: pixabay, जोमैटो 17 सितंबर से किराना सामानों की डिलिवरी सेवा बंद करेगी.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने 17 सितंबर से किराना सामानों (ग्रोसरी) की अपनी डिलीवरी सेवा को बंद करने का फैसला किया है.
कंपनी ने यह भी कहा कि उसका मानना है कि ग्रोफर्स (किराना सामानों की डिलीवरी सेवा देने वाली कंपनी) में उसके निवेश से अपने खुद के प्लेटफॉर्म पर किराना सामानों की डिलीवरी सेवा की तुलना में उसके शेयरधारकों के लिए बेहतर नतीजे मिलेंगे.
कंपनी ने अपने किराना भागादीरों को भेजे एक ईमेल में कहा, ‘जोमैटो अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने और अपने व्यापार भागीदारों को वृद्धि के सबसे बड़े अवसर देने में विश्वास करती है. हमें नहीं लगता कि मौजूदा मॉडल हमारे ग्राहकों और व्यापार भागीदारों को इस तरह के लाभ दिलाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है. इसलिए, हम 17 सितंबर, 2021 से किराना सामानों की अपनी पायलट डिलीवरी सेवा को बंद करना चाहते हैं.’