Zomato IPO: जानिए ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है इसके शेयर का भाव

जोमैटो आईपीओ: आईपीओ के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 64,365 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी लिस्टेड कंपनियों की तुलना में ज्यादा है.

Zomato, Zomato IPO, Zomato stocks, ipo, brokerage house, investor, food delivery

pixabay, JM फाइनेंशियल्स ने Zomato के शेयर के लिए 170 रुपये का प्राइस टारगेट रखा है, जो 28% की वृद्धि है.

pixabay, JM फाइनेंशियल्स ने Zomato के शेयर के लिए 170 रुपये का प्राइस टारगेट रखा है, जो 28% की वृद्धि है.

Zomato IPO: ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) का IPO 14 जुलाई को आने वाला है. इसके लिए कंपनी ने 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह IPO 16 जुलाई को बंद होगा. ग्रे मार्केट (Grey Market) में Zomato के शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर, यानी करीब 90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

IPO के बारे में

Zomato के IPO का साइज 9,375 करोड़ रुपये है. जोमैटो के मुताबिक, इसमें 9 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर हैं और इंफो एज(इंडिया) के द्वारा 375 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है.

ऑफर का लक्ष्य

IPO के पेपर्स के मुताबिक, इस इश्यू से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कंपनी के ग्रोथ और उसकी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

वैल्यूएशन

जानकारों के अनुसार, आईपीओ (IPO) पूरा होने के बाद कंपनी (Zomato) का वैल्यूएशन 64,365 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी लिस्टेड कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा है. जूबिलेंट फूडवर्क्स का कैपिटेलाइजेशन करीब 41 हजार करोड़ रुपए जबकि बर्गर किंग इंडिया का 6,627 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ अरसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बाजार तेजी से बढ़ रहा है. जौमेटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां हैं.

रिपोर्ट कार्ड

वित्त वर्ष 2020 में जोमैटो (Zomato) की आमदनी, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में, दोगुनी उछलकर 2,960 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA लॉस 2,200 करोड़ रुपये का रहा. फरवरी में कंपनी ने टाइगर ग्लोबल, कोरा और अन्य फर्मों से करीब 1,800 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था. इस तरह कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 40 हजार करोड़ रुपये हो गया.

IPO के लीड मैनेजर

कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज इस इश्यू के ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर और लीड मैनेजर हैं. BofA सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट मर्चेंट बैंकर हैं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

अनलिस्टेड एरीना के फाउंडर अभय दोशी ने Money9 को बताया कि ग्रे मार्केट में जोमैटो (Zomato) 13.40 से 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

क्या आपको इसे सब्सक्राइब करना चाहिए?

ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसका कहना है कि देश में तेजी से स्मार्टफोन बढ़ रहे हैं और लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी है कि वे ऑनलाइन फूड ऑर्डर (online food ordering) करने में दिलचस्पी ले रहे हैं.

वेंचुरा का यह भी मानना है कि जोमैटो (Zomato) वित्त वर्ष 2023 में 227 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 479 करोड़ रुपये मुनाफा कमा सकती है. हालांकि, बीते तीन वर्षों से कंपनी को 2304 करोड़, 816 करोड़ और 577 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Published - July 11, 2021, 01:19 IST