Zomato IPO: ऐसे समय में जब बहुत से लोगों ने अभी जोमैटो (Zomato) में निवेश करके अपने पैसों को बढ़ाने का सफर शुरू नहीं किया है, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले ही अपनी किस्मत बना ली है.
VCCircle एनालिसिस से पता चलता है कि अपर प्राइज बैंड पर 59,623 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ स्टार्टअप को सपोर्ट करने वाले निवेशक अब अपने निवेश पर भारी रिटर्न कमाने के लिए तैयार है.
इंफो एज का ही मामला लें, जो कंपनी में अपने निवेश से आंशिक रूप से बाहर निकलने के लिए तैयार है और इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से 375 करोड़ रुपये कैश करने जा रहा है. बिजनेस डेली के अनुसार, मिंट इंफो एज अपने कुल निवेश पर 23 गुना से अधिक रिटर्न, लगभग 57% के सालाना रिटर्न कमाने जा रहा है.
इसी तरह अलीबाबा भी 58% के सालाना रिटर्न पर बैठा है. अलीबाबा, जिसकी कैपिटल इस पीरियड के दौरान 3.6 गुना बढ़ गई है, मार्च में आंशिक रूप से बाहर हो गई थी जब डी 1 कैपिटल पार्टनर्स ने $ 136 मिलियन का निवेश किया था.
Zomato में D1 पूंजी निवेश समय पर था क्योंकि ये 1.8 बढ़ा या कहें कि सिर्फ छह महीनों में 340% सालाना रिटर्न जनरेट किया. बिजनेस डेली के अनुसार टाइगर ग्लोबल और कोरा इन्वेस्टमेंट भी एक साल के भीतर अपने निवेश को लगभग दोगुना होते देखेंगे.
सिकोइया इंडिया (SEquoia India) और वी कैपिटल (Vy Capital), जिन्होंने 2013 और 2014 में कंपनी में निवेश किया था, उन्हें लगभग 46% सालाना रिटर्न मिलेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेमासेक के छह साल के निवेश का मूल्य अब लगभग 4,000 करोड़ रुपये है, जो कि उसके द्वारा लगाई गई पूंजी के पांच गुना से भी ज्यादा है.
फूड डिलेवरी दिग्गज का 9,375 करोड़ रुपये का आईपीओ पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया. 71,92,33,522 शेयरों के बदले पब्लिक ऑफर को शाम 4.35 बजे (IST) तक 74,90,59,155 शेयरों के लिए बिड मिलीं.
इसने शुरुआती शेयर बिक्री के लिए 72-76 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस बीच, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे को 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया.
ब्लैकरॉक, टाइगर ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड, फिडेलिटी, न्यू वर्ल्ड फंड इंक, JP मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) Pte-ODI, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) Pte-ODI, T रोवे, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड, सिंगापुर गवर्नमेंट, मोनेटरी सिंगापुर अथॉरिटी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी उन एंकर निवेशकों में शामिल हैं.
जिन्होंने इश्यू में 4,196 करोड़ रुपये लगाए. इस इश्यू का समापन 16 जुलाई को होगा.