Zomato IPO: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के 9,373 करोड़ रुपये आईपीओ (Zomato IPO) में 2.09 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आने के बाद गुरुवार को यानी 22 जुलाई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट (IPO allotment status) होने की उम्मीद है. जोमैटो के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से इस बात की जानकारी मिलती है.
जोमैटो (Zomato) 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाले बड़े साइज के IPO में एक दशक से ज्यादा वक्त का सबसे ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ इश्यू है. इसका इश्यू (Zomato IPO) 14 से 16 जुलाई के बीच खुला था और ये IPO 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तय हिस्सा 51.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 32.96 गुना सब्सक्राइब हुआ है. दूसरी ओर, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
QIB कैटेगरी के हिस्से एंकर बुक को भी मजबूत रेस्पॉन्स मिला है और कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 4,197 करोड़ रुपये जुटान में सफलता हासिल की है. ये बिक्री 76 रुपये की कीमत पर 13 जुलाई को हुई है.
IPO को लेकर इन्वेस्टर्स में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इसी वजह से निवेशकों ने जोमैटो के आईपीओ (Zomato IPO) में भी जमकर पैसा लगाया है. अब इन्वेस्टर्स को इस बात का इंतजार है कि क्या उन्हें शेयरों का अलॉटमेंट (IPO allotment status) हुआ है या नहीं.
यहां हम उन दो ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपने एप्लिकेशन स्टेटस (IPO allotment status) को चेक कर सकते हैं.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट
IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट, लिंक इनटाइम इंडिया पर जाएं और यहां क्लिक करेंः
https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html
सेलेक्ट IPO (जोमैटो)
इसके बाद इनमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करेंः अगर आपने एप्लिकेशन नंबर सेलेक्ट किया है तो NON-ASBA या ASBA को चुनें और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
DPID/क्लाइंट ID के मामले में, NSDL/CDSL को सेलेक्ट करें और DPID दर्ज करें.
PAN के मामले में पैन नंबर दर्ज करें.
इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और इससे आपको IPO शेयर एलोकेशन स्टेटस (IPO allotment status) की जानकारी मिलेगी.
BSE वेबसाइट के जरिए IPO अलॉटमेंट (IPO allotment status) को चेक करें
BSEIndia.com पर जाएं और क्लिक करें
investors > Status of Issue Application > Application Status Check
इश्यू टाइप को इक्विटी सेलेक्ट करें और इश्यू का नाम जोमैटो भरें
एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें
मैं रोबॉट नहीं हूं, इस पर टिक करें
सर्च बटन पर क्लिक करें और IPO अलॉटमेंट स्टेटस (IPO allotment status) जानें