Zomato ला रहा है 8,250 करोड़ का IPO, SEBI में दायर किए शुरुआती कागजात

Zomato IPO: फरवरी में ही जोमौटो ने टाइगर ग्लोबल और कोरा जैसे दिग्गजों से 250 मीलियन डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है.

Zomato, Zomato IPO, IPO, QIB, RII, Zomato employees, SEBI

बाहर IPO को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन जोमैटो के कर्मचारी अभी भी इस बात को लेकर उलझन में हैं कि उन्हें आवेदन करना चाहिए या नहीं

बाहर IPO को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन जोमैटो के कर्मचारी अभी भी इस बात को लेकर उलझन में हैं कि उन्हें आवेदन करना चाहिए या नहीं

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास 8,250 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए शुरुआती कागजात जमा कराए हैं.

इस IPO में 7,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे तो वहीं इन्फो एज इंडिया (Info Edge – India) 750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लाएगी, जोमैटो ने SEBI में जमा कराए कागजों में जानकारी दी है.

इश्यू की रकम का इस्तेमाल कहां होगा?

फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी ग्रोथ और कॉरपोरेट काम के लिए इस्तेमाल करेगी. पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड डिलिवरी मार्केट में तेज ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं इस कारोबार में जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के बीच कांटे की टक्कर है.

कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है?

वित्त वर्ष 2020 में जोमौटो की आय दोगुनी होकर तकरीबन 2960 करोड़ रुपये पहुंच गई थी, तो वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, कर्ज चुकाने और डेप्रिसिएशन के पहले की आय) 2,200 करोड़ रुपये थी.

फरवरी में ही जोमौटो (Zomato) ने टाइगर ग्लोबल और कोरा जैसे दिग्गजों से 250 मीलियन डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 5.4 अरब डॉलर हो गई है.

IPO के लिए मर्चेंट बैंकर और बुक रनिंग लीड मैनेजर

इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी, क्रेडिट सुइस बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीड इंडिया लिमिटेड और सिटिग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस पब्लिक इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किए गए हैं.

जोमैटो (Zomato) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट होगी. पिछले साल कंपनी के फाउंडर और CEO दीपेंद्र गोयल ने कर्मचारियों को बताया था कि कंपनी वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में आईपीओ लाने की तैयारी में है.

Published - April 28, 2021, 12:30 IST