YES Bank Q1 results: येस बैंक को पहली तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा, PAT 355% बढ़कर 207 करोड़ रुपये रहा

पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 45.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

YES Bank Q1 results

रुपये में बात करें, तो बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28,506 करोड़ रुपये पर रहा है.

रुपये में बात करें, तो बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28,506 करोड़ रुपये पर रहा है.

YES Bank Q1 results: निजी क्षेत्र के बैंक YES Bank को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारी मुनाफा हुआ है. 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 355 फीसद की सालाना ग्रोथ के साथ 206.84 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 45.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. येस बैंक का कहना है कि दिसंबर, 2018 के बाद से यह उसका सबसे अधिक मुनाफा है. बता दें कि विश्लेषक बैंक द्वारा घाटा दर्ज करने का अनुमान लगा रहे थे.

बैंक की शुद्ध ब्याज आय पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 26.5 फीसद गिरकर 1402 करोड़ रुपये रही है, जो कि डी-स्ट्रीट के अनुमान से कम है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध NPA तिमाही आधार पर 5.88 फीसद से घटकर 5.78 फीसद रहा है. वहीं, बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स रेश्यो पिछली तिमाही के 15.41 फीसद से बढ़कर जून तिमाही में 15.6 फीसद रहा है.

रुपये में बात करें, तो बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28,506 करोड़ रुपये पर रहा है. यह पिछली तिमाही के आंकड़े से थोड़ा ही कम है. जून तिमाही में 602 करोड़ रुपये के साथ कैश रिकवरी में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिला है.

चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक की अन्य आय पिछले साल की समान तिमाही के 488.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 650.2 करोड़ रुपए रही है. यहां बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर येस बैंक का शेयर 0.38 फीसद या 0.05 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 13.07 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.77 फीसद या 0.10 रुपये की तेजी के साथ 13.10 रुपये पर बंद हुआ.

Published - July 24, 2021, 10:30 IST