Windlas, Devyani, Krsnaa, Exxaro: लिस्टिंग के बाद अब बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट की राय

Krsnaa Diagnostics का शेयर मंगलवार को 971.90 रुपए पर बंद हुआ, जो कि इश्यू प्राइस से करीब 4 फीसद अधिक है.

Windlas Biotech share, Devyani International share, Krsnaa Diagnostics share, Exxaro Tiles share, Share Market Tips, Stocks Tips

ग्रोथ में पॉजिटिव प्रभाव दिखने के लिए ब्याज दरों में कमी का शुक्रिया कहना चाहिए

ग्रोथ में पॉजिटिव प्रभाव दिखने के लिए ब्याज दरों में कमी का शुक्रिया कहना चाहिए

Share Market Tips: हाल ही में 16 अगस्त को Windlas Biotech, Devyani International, Krsnaa Diagnostics और Exxaro Tiles के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं. Windlas Biotech का शेयर मंगलवार को Rs 401.35 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 460 रुपए के इश्यू प्राइस से करीब 12% कम था. यह शेयर Rs 439 पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसकी आईपीओ कीमत से 4.57% कम था. यह आईपीओ 22.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Windlas Biotech की लिस्टिंग पर Motilal Oswal Financial Services की रिसर्च एनालिस्ट स्नेहा पोद्दार का कहना है, “इन दिनों, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, ऐसे में कमजोर वित्तीय स्थिति वाले आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही.”

दूसरी तरफ, Angel Broking के इक्विटी रिसर्च एसोसिएट यश गुप्ता ने कहा, “हमारी सलाह इसे होल्ड रखने की है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.”

Krsnaa Diagnostics

Krsnaa Diagnostics का शेयर मंगलवार को 971.90 रुपए पर बंद हुआ, जो कि इश्यू प्राइस से करीब 4 फीसद अधिक है. इश्यू प्राइस 954 रुये थी. यह शेयर 1025 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह इश्यू 64.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Krsnaa Diagnostics एक बिजनेस-टू-बिजनेस कंपनी है. यह अस्पातालों और मेडीकल कॉलेजों को सेवाएं उपलब्ध कराती है.

इस शेयर के बारे में पोद्दार का कहना है कि कंपनी पूरे देश में कारोबार करती है और इसकी ब्रांड इक्विटी मजबूत है. इसलिए आने वाले समय में इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.

Devyani International

इसका शेयर मंगलवार को Rs 125.75 पर बंद हुआ जो कि इश्यू प्राइस (90 रुपए प्रति शेयर) से करीब 37 फीसदी अधिक है. यह शेयर 141 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इस इश्यू को 116.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. यह Yum Brands की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है. देश के 155 शहरों इसके 655 स्टोर हैं. इसके बारे में Angel Broking का कहना है, “हमने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. आज की तेजी के बाद अब इसमें और उछाल की बहुत कम संभावना है. प्रॉफिट बुक करना बेहतर होगा.”

Exxaro Tiles

इसके शेयर मंगलवार को 128.60 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 120 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में  करीब 10% अधिक है. इसकी लिस्टिंग 126 रुपए प्रति शेयर पर हुई थी. इसे 22.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Hem Securities के रिसर्च प्रमुख विनीत बोलिंजकर का कहना है, “निवेशक अभी इसे होल्ड कर सकते हैं. हालांकि, इस पर और निवेश करने की सलाह देने से पहले हम आने वाली तिमाहियों का इंतजार करेंगे.”

Published - August 18, 2021, 01:15 IST