ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर मिलाजुला रुख कायम रखा है. गुजरे हफ्ते ही RIL की 44वीं सालाना आम बैठक हुई है. JP मॉर्गन को RIL के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आती दिख रही है. दूसरी ओर, मैक्वेरी ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग कायम रखी है और 12 महीने के लिए इसे 1,450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
सोमवार को दोपहर 12.30 बजे BSE पर RIL के शेयर 0.16% गिरकर 2,100.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
क्या कह रहे हैं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस?
JP मॉर्गन ने मार्च 2022 के लिए RIL का टारगेट प्राइस रिवाइज करके 2,250 रुपये कर दिया है. इससे पहले दिसंबर 2021 में ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 2,055 रुपये का टारगेट दिया था.
JP मॉर्गन ने कहा है, “गुजरे दो वर्षों में RIL अपने कारोबारों का विस्तार करेगी. निश्चित तौर पर इन निवेश से वैल्यू में इजाफा हो सकता है.” ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के EBITDA अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 2021-22 में भी कम टैक्स रेट का अनुमान जताया है.
JP मॉर्गन ने कहा है, “कामकाजी लिहाज से रिफाइनिंग कमजोर बनी हुई है. हालांकि, पेट्रोकेमिकल्स मजबूत बना हुआ है. टेलीकॉम टैरिफ में इजाफा हो रहा है और GRM रिकवरी कमाई का मुख्य जरिया बना हुआ है. AGM के बाद इनवेस्टर्स का फोकस अब फिर से खबरों की बजाय कंपनी की कमाई पर हो सकता है.”
दूसरी ओर, मैक्वेरी ने कहा है, “रिलायंस वित्त वर्ष 2022-23 के अनुमानित PE के 28 गुने पर ट्रेड कर रहा है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) आउटलुक 7% है और नेगेटिव मीडियम-टर्म फ्री कैश फ्लो आउटलुक है. कंपनी को लेकर हम अपनी अंडरपरफॉर्म सिफारिश पर कायम हैं.”
RIL AGM की खास बातें
RIL AGM में ग्रीन एनर्जी और रिन्युअल एनर्जी की ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के कदम बढ़ाने की जानकारी देते हुए अंबानी ने कहा कि कार्बन एमिशन में कमी लाने की जरूरत है. रोडमैप पेश करते हुए कहा कि अंबानी ने कहा कि ग्लोबल सोलर कैपेसिटी बढ़ाकर 2030 तक 5,000 गिगावॉट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भारत को भी कदम उठाने होंगे.
रिलायंस न्यू एनर्जी बिजनेस को ग्लोबल बिजनेस बनाने पर काम करेगी. 2021 में न्यू एनर्जी बिजनेस लॉन्च करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस बिजनेस के लिए उन्होंने दुनियाभर से टैलेंट को जोड़ना शुरू कर दिया है. न्यू एनर्जी काउंसिल की स्थापना की है जो इस कारोबार के लिए नीतियां और प्लान बनाएगी.
चेयरमैन ने धीरूबाई अंबानी के नाम पर जामनगर में 5,000 एकड़ जमीन पर रीन्युएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान किया है. इसके तहत फ्यूल सेल से लेकर एनर्जी स्टोरेज और सोलर प्लांट की फैक्टरी लगाई जाएगी. इस प्लान पर कंपनी अगले 3 साल में कुल 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
गूगल के साथ मिलकर जियो एक किफायती फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है. स्मार्टफोन JioPhone Next में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का बेहद ऑप्टिमाइज्ड वर्जन से लैस होगा.
इसमें वॉइस असिसटेंट, स्मार्ट कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे. ये सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा और बाद में विश्वभर में भी उपलब्ध होगा.
JioPhone Next इस साल गणेश चतुर्थि के अवसर यानी 10 सितंबर से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. अंबानी ने भरोसा जताया कि ये विश्व में सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा.
गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा कि ये उन लाखों लोगों को मदद करेगा जो पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के काम आएगा.