क्या सुस्त रहेगी एप्टस वैल्यू हाउसिंग की लिस्टिंग? GMP से मिल रहा इशारा

ऐसा लग रहा है कि कंपनी (Aptus Value Housing Finance) के शेयर 353 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2 रुपये या 0.57% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकते हैं.

what should be the investment strategy of new and old investors, here's the tips

Aptus Value Housing Finance Stocks Listing News: एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की 24 अगस्त को लिस्टिंग होनी है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी (Aptus Value Housing Finance) के शेयर 353 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2 रुपये या 0.57% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकते हैं. एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) के शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (Grey Market Premium – GMP) पिछले हफ्ते 5.87 फीसदी या 22 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था जो कि अब 2 रुपये या 0.57 फीसदी का डिस्काउंट दिखा रहा है. इससे आशंका पैदा हो रही है कि एप्टस वैल्यू हाउसिंग (Aptus Value Housing Finance) के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हो सकती है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) का IPO 17.4 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का IPO रिटेल कैटेगरी में 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है, QIB में 32.41 गुना और NII कैटेगरी में ये 33.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में मध्यम वर्गों को हाउसिंग फाइनेंस उपलब्ध कराने के बिजनेस में है. क्रिसिल के मुताबिक, एयूएम के हिसाब से, कंपनी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का एयूएम 34.5 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2021 में करीब चार हजार करोड़ रुपये का हो गया है.

कंपनी ने 2,780.05 करोड़ रुपये का इश्यू उतारा था.

Published - August 22, 2021, 03:49 IST