एक साल में 15000 रुपये हुए 117000, जानिए डॉली खन्ना के इस पसंदीदा शेयर के बारे में

वित्त वर्ष 2020-21 में Butterfly Gandhimathi Appliances का नेट प्रॉफिट करीब 11 गुने के जबरदस्त उछाल के साथ 36.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Butterfly Gandhimathi Appliances, dolly khanna, Wealth Creator stock, investment, kitchen appliances

pixabay

pixabay
दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना पोर्टफोलियो में एक जबरदस्त शेयर है. ये कंपनी है बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances). ये शेयर गुजरे एक साल में 7.5 गुना चढ़ चुका है.
28 मई 2020 को इस कंपनी का शेयर 108 रुपये पर चल रहा था, जो कि अब 684% उछलकर अब 847 रुपये के करीब चल रहा है. यानी अगर किसी ने पिछले साल इस शेयर में 15,000 रुपये लगाए होंगे तो ये रकम आज उछलकर 1,17,586 रुपये हो गई होगी.
शुक्रवार को दोपहर 1.26 बजे NSE पर कंपनी का शेयर 5 फीसदी गिरकर 804 रुपये पर चल रहा था.
डॉली खन्ना के पास मार्च तिमाही में इस कंपनी के 17,000 शेयर थे. इस तरह से बटरफ्लाई में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी से बढ़कर 1.59 फीसदी हो गई है. गुरुवार के क्लोजिंग भाव के हिसाब से डॉली खन्ना की हिस्सेदारी की कीमत करीब 24.15 करोड़ रुपये बैठती है.
जबरदस्त फाइनेंशियल्स
मार्च 2021 में खत्म तिमाही के दौरान चेन्नई की बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) ने मजबूत रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार दर्ज किया है. कंपनी को लो बेस का भी फायदा हुआ है.
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी का रेवेन्यू इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 86% बढ़कर 207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले ये 110 करोड़ रुपये था.
2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 7.7 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.
सालाना आधार पर देखें तो 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 870 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे पिछले फिस्कल ईयर में 679 करोड़ रुपये था. इस तरह से कंपनी का रेवेन्यू 28% बढ़ा है.
दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 11 गुने के जबरदस्त उछाल के साथ 36.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को महज 3 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट हुआ था.
बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) को किचेन एप्लायंसेज के लिए लोगों की बढ़ती मांग का फायदा मिल रहा है. लोगों में घर के बने खाने की बढ़ती तरजीह से कंपनी की बिक्री बढ़ रही है.
दूसरी ओर, कंपनी पिछले एक साल में अपनी शॉर्ट-टर्म उधारियों को भी 127 करोड़ रुपये से जीरो पर लाने में सफल रही है.
क्या आपको खरीदना चाहिए ये शेयर?
ब्रोकिंग फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) को बाय रेटिंग दी है. कंपनी ने इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इस तरह से इसमें 18% की तेजी की उम्मीद ब्रोकिंग फर्म को है.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, “बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के चलते 2020-21 में इक्विटी पर रिटर्न बढ़कर 16% हो गया है. कंपनी प्लांट कैेपेसिटी बढ़ाने पर 30 करोड़ रुपये खर्च करना चाहती है. इससे कंपनी अगले कुछ वर्षों में 1400 करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू को हासिल करने की हैसियत में आ सकती है.”
ICICI सिक्योरिटीज ने अनुमान जताया है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019-20 से लेकर 2022-23 के दौरान 17% की CAGR से बढ़ सकता है. इसी दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 11% बढ़ सकता है.
(डिस्क्लेमरः इस स्टोरी में की गई सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म ने की हैं. मनी9 और इसके मैनेजमेंट इनकी निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय लें.)
Published - May 28, 2021, 02:14 IST