इन शेयरों ने बस 6 महीने में किया मालामाल, क्या आपको मिला मौका?

350 से ज्यादा स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया है. ऑर्चिड फार्मा ने इस लिस्ट साल अब तक 980% रिटर्न दिया है.

stock picks, stock market news, stocks to buy, Stock Recommendations, axis securities, these 16 stocks can give you 30% return soon, here's the list

दलाल स्ट्रीट में जारी मौजूदा तेजी के दौर में बड़ी तादाद में ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने 2021 की शुरुआत से अब तक यानी छह महीनों में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. यही नहीं 350 से ज्यादा स्टॉक्स तो ऐसे हैं जिन्होंने इस दौरान निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया है. इसी अवधि में बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 10% चढ़ा है. दूसरी ओर, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने क्रमशः 25% और 37% रिटर्न दिया है.

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

980% रिटर्न के साथ इस साल अब तक ऑर्चिड फार्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर रही है. पिछले साल 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर 126.13 रुपये पर थे, जो कि 17 जून को चढ़कर 1,362.55 रुपये पर चला गया है. इसके बाद गीता रिन्यूएबल एनर्जी (875%), वारी रिन्यूएबल (Waaree Renewable) के शेयर 812% और चित्रदुर्गा स्पिंटेक्स में 688% की तेजी आई है.

मनीलीशियस कैपिटल (Moneylicious Capital) के जय प्रकाश गुप्ता कहते हैं, “दुनियाभर में अच्छी लिक्विडिटी शेयर बाजारों में तेजी की सबसे बड़ी वजह है. कम ब्याज दर और ज्यादा लिक्विडिटी की वजह से दुनियाभर के बाजारों में तेजी आ रही है.”

वे कहते हैं कि कोविड मामलों में गिरावट, सामान्य मॉनसून की उम्मीद और बढ़िया तिमाही नतीजों से भी मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है.

दूसरे बढ़िया परफॉर्म करने वाले शेयर

अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे शेयरों में गौतम अडानी की अगुवाई वाली कंपनियां- अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज हैं. ये शेयर भी इस साल की शुरुआत से अब तक 100% से ज्यादा चढ़े हैं.

दूसरी ओर, ADAG ग्रुप की कंपनियों- रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर इसी अवधि में क्रमशः 350 फीसदी और 270% चढ़े हैं.

ये भी हैं कतार में

PMC फिनकॉर्प, मैजेस्को, Xpro इंडिया, GRM ओवरसीज, अंजनी फाइनेंस, रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज, डैनलॉ टेक्नोलॉजीज, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), टिप्स इंडस्ट्रीज, सारेगामा इंडिया, गगन गैसेज, प्राज इंडस्ट्रीज, एक्रिसिल, बालाजी अमीन्स, हिकल, टाइड वॉटर ऑयल, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स, लिखिता इंफ्रा, एंजेल ब्रोकिंग, HEG और HLE ग्लासकोट भी ऐसी कंपनियों में शुमार हैं जिन्होंने इस साल अब तक 100% से 400% तक रिटर्न दिया है.

कहां लगाएं पैसा?

जनवरी के बाद से मार्केट में आई तेजी के बावजूद ब्रोकरेज फर्में अभी भी कुछ स्टॉक्स में तेजी को लेकर बुलिश हैं. मिसाल के तौर पर, शेयरखान ने गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड को 390 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है. ब्रोकिंग हाउस को उम्मीद है कि इसकी रेल डिवीजन की अगुवाई में कंपनी को तगड़ी अर्निंग ग्रोथ हासिल होगी.

एडलवाइज प्रोफेशनल इनवेस्टर रिसर्च ने बालाजी अमीन्स को 3,197 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ बाय रेटिंग दी है.

Published - June 18, 2021, 03:58 IST