Vijaya Diagnostic Centre IPO: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर आज 8 सितंबर को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की शेयर आवंटन स्थिति को अंतिम रूप देने के लिए पूरी तरह तैयार है. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के 1,895 करोड़ रुपये के IPO को 4.54 गुना अभिदान मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, इस इश्यू को कुल 2.50 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.36 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं हैं.
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आवंटित किए गए विजया डायग्नोस्टिक शेयरों को 13.07 गुना अभिदान मिला था. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए अलग रखा गया कोटा 1.32 गुना बुक किया गया था और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) केटेगरी से 1.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. विजया डायग्नोस्टिक के IPO में एक शेयर की कीमत 522-531 रूपये की रेंज में तय की थी, जिस हिसाब से एक लोट में 28 शेयर का आवंटन किया गया था.
ऐंजल ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट यश गुप्ता ने कहा कि, “IPO में विजया डायग्नोस्टिक की वैल्यूएशन लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियों के अनुरूप हैं. IPO के ऊपरी मूल्य बैंड पर वित्त वर्ष 2021 के नंबरों के आधार पर कंपनी का P/E (प्राइस टु अर्निंग्स) 64.3 गुना और EV/EBITDA (ब्याज कर मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई के लिए उद्यम मूल्य) 30 गुना है. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर IPO से किसी बड़े लिस्टिंग लाभ की उम्मीद नहीं है क्योंकि सभी शॉर्ट टर्म पॉजिटिव की कीमत IPO मूल्य यानी 531 रुपये में रखी गई है. बाजार की खबरों के अनुसार, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये यानी IPOके ऊपरी मूल्य बैंड पर 1% है.”
विजया डायग्नोस्टिक अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है. इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और एनसीआर में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 84.91 करोड़ रुपये रहा था. इसकी कुल इनकम में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 388.59 करोड़ रुपये की थी.
रजिस्ट्रार के जरिए स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस लिंक kprism.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करना होगा.
अब IPO (Vijaya Diagnostic Centre) के नाम को सलेक्ट करें.
फिर, एक विकल्प का चयन करें: यदि आप एप्लीकेशन नंबर का चयन करते हैं, तो नोन-ASBA या ASBA चुनें और एप्लीकशन नंबर दर्ज करें.
DPID/DP Client ID चुनते हैं तो NSDL/CDSL चुनें और DPID दर्ज करें.
PAN को चुनते हैं तो PAN नंबर एंटर करें.
इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस आपको बता चल जाएगा.
आपको BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है.
Equity विकल्प सेलेक्ट करें.
Issue Name (Vijaya Diagnostic IPO) को चुनें.
Application Number या PAN नंबर एंटर करें.
search button पर क्लिक करें.
आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.