US मार्केट में डायरेक्ट निवेश हुआ सस्ता, इस फिनटेक ने निकाला नो-फिक्स्ड चार्ज का ऑफर

Vested Finance ने विदेशी मुद्रा हस्तांतरण की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस की भारतीय सहायक कंपनी SBM बैंक के साथ करार किया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 15, 2021, 11:23 IST
Vested Finance ties up with SBM Bank for forex transfers

Pixabay - अब भारतीय निवेशकों को भौगोलिक रूप से अपने पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से विविधता प्रदान करने में आसानी होगी.

Pixabay - अब भारतीय निवेशकों को भौगोलिक रूप से अपने पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से विविधता प्रदान करने में आसानी होगी.

Direct Invest in US Stocks: एप्पल, एमेजॉन, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टेस्ला और ट्विटर जैसे ग्लोबल स्टॉक्स में डायरेक्ट निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है. कई निवेशक विदेशी निवेश को पोर्टफोलियो विविधीकरण के रूप में देख रहे हैं, और अपने कुल पोर्टफोलियो का 10-20% अंतरराष्ट्रीय शेयरों में आवंटित कर रहे हैं. अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश करने के इच्छुक भारतीय निवेशकों को फंड ट्रांसफर करने के लिए अपने मौजूदा बैंक खातों का उपयोग करना पड़ता है. इसमें कई कदम शामिल हैं और निवेशकों को उच्च विदेशी मुद्रा मार्क-अप और फिक्स्ड ट्रांसफर शुल्क चुकाना पड़ता है और हस्तांतरण में 5 दिन तक का समय लगता है. इन चुनौतियों को कम करने के लिए कई फिनटेक स्टार्टअप्स विभिन्न बैंक से साझेदारी कर रहे हैं.

भारत में बढ़ रहे हैं इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स

फिनटेक कंपनी Winvesta के जून 2021 के इंवेस्टर पल्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से सबसे सक्रिय इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स बेंगलुरु शहर से हैं. इसके अलावा मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों के निवेशक भी इंटरनेशनल मार्केट में डायरेक्ट निवेश करना पसंद करते हैं, और इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय ग्लोबल इंवेस्टर मिलेनियल्स हैं. अब भारतीयों द्वारा विदेश के स्टॉक्स में निवेश का औसतन कद बढ़कर 850 डॉलर है.

Vested Finance और SBM बैंक ने की साझेदारी

भारतीयों के लिए विदेशी शेयरों में निवेश करने के एक प्लेटफॉर्म Vested Finance ने विदेशी मुद्रा हस्तांतरण (forex transfers) की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस की भारतीय सहायक कंपनी SBM बैंक के साथ करार किया है. Vested Finance के उपयोगकर्ता SBM बैंक के साथ खाते खोल सकेंगे और कम लागत पर विदेशों में धन हस्तांतरित कर सकेंगे. Vested अमरिका में US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ एक निवेश सलाहकार के रूप में पंजीकृत है.

जीरो फिक्स्ड चार्ज

Vested Finance के CEO विराम शाह ने कहा, “हमने लागत, गति और पारदर्शिता पर फोकस करते हुए विदेशी निवेश की चुनौतीयों को कम करने का प्रयास किया हैं. हमारे उत्पाद से अपने US ब्रोकरेज खाते में अपना पैसा स्थानांतरित करने वाले ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें केवल 1.2% विदेशी मुद्रा (forex) मार्क-अप का सामना करना पड़ेगा. यदि स्थानांतरण दोपहर 3 बजे तक किया जाता है, तो पैसा उसी रात उनके खाते में जमा हो जाएगा. ग्राहक अब ऐप या वेबसाइट पर पूरे लेनदेन को ट्रैक भी कर सकते हैं.”

RBI का नियम

शाह के मुताबिक, ग्राहक जीरो बैलेंस वाला SBM खाता पूरी तरह से ऑनलाइन खोल सकते हैं. अभी के लिए केवल वे लोग जिनके पास CKYC (अपने ग्राहक को जानो) है, Vested Direct का उपयोग कर सकते हैं.

RBI के नियमों के अनुसार पहले ट्रांसफर के लिए 12 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या इनकम टैक्स रिटर्न देना होगा. एक बार खाता खुल जाने के बाद, ग्राहक SBM खाते में किसी भी राशि को रुपये में स्थानांतरित कर सकते हैं और इसे अपने US ब्रोकरेज खाते में स्थानांतरित करने का अनुरोध कर सकते हैं. बेशक ऑनलाइन लेनदेन के लिए RBI की 25,000 डॉलर की सीमा है और यह ग्राहकों के लिए ध्यान देने योग्य बात है.

Published - October 15, 2021, 11:23 IST