मान्यवर भी लाएगी IPO, जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर्स

Vedant Fashions IPO: IPO में कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारकों द्वारा 3.63 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है.

इश्यू में इसके मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारकों द्वारा 3.63 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए OFS शामिल है और वेदांत फैशंस को ऑफर से कोई आय नहीं होगी.

FY2021 में कंपनी का राजस्व 564.82 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 132.9 करोड़ रुपये था.

FY2021 में कंपनी का राजस्व 564.82 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 132.9 करोड़ रुपये था.

Vedant Fashions IPO: कोलकाता स्थित एथनिक वियर कंपनी वेदांत फैशन ने IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के साथ मसौदा पत्र दायर किया है. कंपनी की व्यापक रूप से लोकप्रिय मान्यवर ब्रांड भारत के ब्रांडेड शादी और उत्सव के वस्त्र बाजार में नं.1 पर है. इसके अन्य ब्रांडों में महिलाओं की वस्त्र ब्रांड Mohey, फैमिली वियर ब्रांड Mebaz, Twamev, और मंथन शामिल हैं.

पिछले महीने के कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IPO से लगभग 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है. रवि मोदी द्वारा स्थापित वेदांत फैशन में राइन होल्डिंग्स का 7.2% हिस्सेदारी, प्राइवेट इक्विटी कंपनी केदारा केपिटल AIF की हिस्सेदारी 0.3% हैं. रवि मोदी फेमिली ट्रस्ट के पास 74.67% हिस्सेदारी है.

DRHP के मुताबिक, इश्यू में इसके मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारकों द्वारा 3.63 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए OFS शामिल है और वेदांत फैशंस को ऑफर से कोई आय नहीं होगी.

एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल IPO पर काम करने वाले इन्वेस्टमेंट बैंक हैं. खेतान & कंपनी, सिरिल अमरचंद मंगलदास और इंडस लॉ कानूनी सलाहकार हैं.

30 जून 2021 तक, कंपनी की रिटेल मौजूदगी 11 लाख वर्ग फुट विस्तार तक फैली है, जिसमें 525 विशेष ब्रांड आउटलेट हैं, जिसमें 55 शॉप-इन-शॉप शामिल हैं, जो भारत के 207 शहरों और कस्बों में फैले हुए हैं.

अमेरिका, कनाडा और यूएई में कंपनी के 12 आउटलेट हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में अपने राष्ट्रीय फुटप्रिंट को दोगुना करना है.

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का राजस्व 564.82 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले 915.55 करोड़ रुपये था. इस अवधि के लिए शुद्ध लाभ 132.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 236.63 करोड़ रुपये था.

Published - September 11, 2021, 04:26 IST