कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है
IPO News: शेयर बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका है. मार्केट में जल्द ही 6 कंपनियों के IPO आने वाले हैं. इनमें एक्सारो टाइल्स, नुवोको विस्टास, कार्ट्रेड, आरोहन फाइनेंशियल, रोलेक्स रिंग्स और ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आदि कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां अगस्त महीने के लास्ट तक अपनी शुरुआती शेयर बिक्री के साथ बाजार में उतर सकती हैं. ये कंपनियां कुल मिलाकर 11,200 करोड़ रुपये जुटा सकती हैं. ये कंपनियां इक्विटी बाजार से मुनाफे की उम्मीद कर रही हैं, जिसमें अभी निवेशकों की संख्या में तेजी आई है.
अभी हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो और तत्व चिंतन फार्मा को बाजार में निवेशकों से मजबूत रेस्पॉन्स मिला है. जहां जोमैटो को 38 गुना से ज्यादा सब्स्क्राइब किया गया, वहीं तत्व चिंतन फार्मा को 180 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. 23 जुलाई को सूचीबद्ध के दिन पर Zomato के शेयरों में लगभग 65% की तेजी देखी गई. दूसरी ओर, तत्व चिंतन फार्मा ग्रे मार्केट में लगभग 100% के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो 29 जुलाई को स्टॉक की एक मजबूत सूची का संकेत देता है.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज और रोलेक्स रिंग्स क्रमशः 26 जुलाई और 28 जुलाई को अपने आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ आपको आने वाले दिनों में आने वाले आईपीओ के बारे में भी जानने की जरूरत है. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
1- ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज
कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफर के लिए 695-720 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ये तीन दिवसीय IPO 27 जुलाई यानी आज ओपन हो गया है और ये 29 जुलाई को बंद होगा. कंपनी मिलने वाली आय का इस्तेमाल API बिजनेस के स्पिन-ऑफ के लिए प्रमोटर को बकाया खरीद के भुगतान के लिए करेगी. कंपनी ऊपरी कीमत बैंड पर 1513.60 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
2- रोलेक्स रिंग्स
ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड कंपनी का 731 करोड़ रुपये का IPO 28 जुलाई को बाजार में आने वाला है. गुजरात की कंपनी के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल इंनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट या 208 शेयरों के लिए 1,87,200 रुपये में आवेदन कर सकता है.
3- एक्सक्सारो टाइल्स
विट्रीफाइड टाइलों की अग्रणी निर्माता एक्सक्सारो टाइल्स ने पिछले महीने सेबी को शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए करीब 200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी.
4-नुवोको विस्टा
निरमा समूह के नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन ने जून में मार्केट रेग्युलेटर से शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी हासिल की थी. इसमें आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के शेयरों का एक नया मुद्दा और प्रमोटर नियोगी एंटरप्राइज द्वारा 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
5- कारट्रेड
वर्ष 2009 में स्थापित, कारट्रेड को वारबर्ग पिंकस, टेमासेक, जेपी मॉर्गन और मार्च कैपिटल जैसे मार्की निवेशकों का समर्थन हासिल है. कंपनी आईपीओ बाजार से करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगले महीने अपना आईपीओ पेश कर सकती है. इसमें शुरुआती सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 12,354,811 इक्विटी शेयरों की बिक्री की ओएफएस होगी.
6- आरोहन फाइनेशियल सर्विसेज
माइक्रोफाइनेंस कंपनी आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज भी अगस्त माह में प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकती है और प्राइमरी मार्केट से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटा सकती है.