IPO की तैयारी में जुटे इन अनलिस्टेड शेयरों पर डीलर्स ने लगाई ओवर-वैल्यूड की साइन

पिछले एक हफ्ते में Paytm, Policybazaar, Mobikwik के अनलिस्टेड शेयर्स में उछाल आया है और ये IPO वैल्यूएशन के मुकाबले ओवरवैल्यूल्ड हो चुके हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 10, 2021, 11:37 IST
unlisted shares of paytm, policybazaar, mobikwik are over valued, says unlisted markets dealers

Pixabay - सेबी के रूल के मुताबिक, अनलिस्टेड शेयर्स को IPO आने के छह महीने बाद ही बेचा जा सकता है.

Pixabay - सेबी के रूल के मुताबिक, अनलिस्टेड शेयर्स को IPO आने के छह महीने बाद ही बेचा जा सकता है.

Risky Unlisted Shares: लिस्टिंग पहले के प्राइमरी मार्केट से लेकर लिस्टेड बाद के सेकन्डरी मार्केट में सेंटिमेंट बुलिश है, और दूर-दूर तक तेजी के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा हैं. ऐसी ही बुलिश स्थिति अनलिस्टेड मार्केट में बनी हुई है और निवेशकों में दिमाग पर तेजी का उन्माद छाया है. अगर आप IPO की तैयारी कर रहे कुछ कंपनियों के अनलिस्टेड शेयर में निवेश से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको काफी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कुछ काउंटर ओवर-वैल्यूड हो चुके हैं. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर्स ऐसे काउंटर्स में ट्रेड करने से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.

Paytm (One97 Communications)

Paytm ने 16,600 करोड़ रुपये के मेगा-IPO के लिए पेपर्स जमा करवाए हैं और SEBI की मंजूरी का इंतजार हैं. सितंबर के आखिरी हफ्ते में Paytm के अनलिस्टेड शेयर की कीमत 2,600 रुपये के करीब थी, जो 9 अक्टूबर को 3,500 रुपये के करीब है, यानि 10 दिन में 35% उछाल आया है, जिस कारण ये शेयर अब ज्यादा रिस्की बन चुका हैं.

ताजा आंकड़ों के हिसाब से Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications का वैल्यूएशन 16 अरब डॉलर है और कंपनी IPO के जरिए 30 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन पाना चाहती है. लेकिन, वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन द्वारा Paytm की वैल्यूएशन 20 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है.

अन्य एक्सपर्ट 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन बता रहे हैं, वहीं कुछ एक्सपर्ट ने तो पेटीएम की वैल्यूएशन 35 अरब डॉलर होने की भी बात की है. यानी, वैल्यूएशन को लेकर चिंता बनी हुई है.

Unlistedarena.com के फाउंडर अभय दोशी के मुताबिक, “ये काउंटर ओवरवैल्यूड है और रिस्क-जोन में पहुंच चुका है. इसमें जितनी स्टीम थी, वह निकल चुकी है. अनलिस्टेड शेयर की वर्तमान कीमत के मुताबिक, कंपनी की वैल्यूएशन 30 अरब डॉलर से अधिक है, लेकिन IPO प्राइस बैंड 2,500 रुपये के करीब तय होगा, तो इसमें बड़ा करेक्शन आने की उम्मीद है.” दोशी को Paytm की वैल्यूएशन 24 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है, और इस हिसाब से प्राइस बेंड 2,400 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है. यानी, अनलिस्टेड मार्केट में अभी मिल रहे इसके 3,500 रुपये के शेयर काफी ओवरवैल्यूड हैं.

Policybazaar

13 साल पुरानी फिनटेक कंपनी Policybazaar ने हाल ही में 6,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए पेपर्स जमा करवाए हैं और कंपनी 5-6 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती हैं. Policybazaar को चलाने वाली कंपनी Policybazaar इंश्योरेंस ब्रोकर्स को पहले Policybazaar इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर से जाना जाता था. Policybazaar एक यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन) है. इसके शेयर हाल ही में अनलिस्टेड मार्केट में उपलब्घ हुए हैं और कीमत 2,000 रुपये के करीब है.

प्री-IPO और अनलिस्टेड शेयर में डीलिंग करने वाली दिल्ली की Unlisted Zone के डायरेक्टर दिनेश गुप्ता बताते हैं, “Policybazaar के अनलिस्टेड शेयर 2,000 रुपये में उपलब्ध हैं, जिस आधार पर 12 अरब डॉलर का उन्मादी मूल्यांकन आ रहा है, वहीं मार्केट न्यूज 5-6 अरब डॉलर का वैल्यूएशन बता रहे हैं.” इसलिए, बेहतर है बाजार की वर्तमान परिस्थिति में अपने शेयर बेच दें, और जो नकद मिले उसे संभाल के रखें, वर्ना बहुत बडा नुकसान उठाने की नौबत आ सकती हैं.

अनलिस्टेड मार्केट के डीलर्स को Policybazaar का IPO प्राइस बैंड 1,000 रुपये प्रति शेयर पर तय होने की उम्मीद है, इसलिए 2,000 रुपये की वर्तमान कीमत बहुत ही रिस्की है.

Mobikwik

गुड़गांव स्थित ऑनलाइन पेमेंट्स कंपनी MobiKwik को 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है, और दिवाली से पहले IPO लॉन्च होने की उम्मीद है. आखिरी फंडिंग के आधार पर कंपनी की वैल्यू 70 करोड़ डॉलर लगी है और कंपनी IPO के जरिए 1.7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पाना चाहती है.

अनलिस्टेड मार्केट में दो महीने पहले ही इसके शेयर मिलने शुरू हुए थे, तब उसकी कीमत 1,150 रुपये के करीब थी, और आज 1,,225 रुपये के करीब हैं. इस काउंटर में ज्यादा गतिविधि नहीं देखने को मिली हैं और कीमत 1,100-1,200 की रेंज में स्थिर रही हैं.

अनलिस्टेड और डीलिस्टेड सिक्योरिटीज का कामकाज करने वाली दिल्ली स्थित कंपनी मित्तल पोर्टफोलियोज के डायरेक्टर और Delistedstocks.in के सह-स्थापक मनीष मित्तल बताते हैं, “Mobikwik का काउंटर रिस्की है. Paytm को लेकर जो मोमैंटम बना है और मार्केट का सेंटिमेंट बुलिश है, इसका फायदा उठाने के लिए कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों में पिछले एक हफ्ते से उछाल देखा गया हैं, लेकिन मैं इससे दूर रहने की सिफारिश करता हूं.”

Published - October 10, 2021, 11:37 IST