Ujjivan Small Finance Bank Stock News: 19% गिरे बैंक के शेयर, क्या आपके लिए है निवेश का मौका?

Ujjivan Small Finance Bank Stock News: शुक्रवार को BSE पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 18.76% गिरकर 19.70 रुपये पर बंद हुए.

stock market news, Ujjivan Small Finance Bank, Ujjivan Small Finance Bank Stock News

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के एमडी और सीईओ नितिन चुघ ने बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के एमडी और सीईओ नितिन चुघ ने बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है

Ujjivan Small Finance Bank Stock News: शुक्रवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के शेयरों में तेज गिरावट आई. बैंक के शेयर करीब 19% गिर गए. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नितिन चुघ के इस्तीफे की खबर आने के बाद बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है.

शुक्रवार को BSE पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के शेयर 18.76% गिरकर 19.70 रुपये पर बंद हुए. कारोबार के दौरान इसके शेयर 20% गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 19.70 रुपये पर पहुंच गए थे.

NSE पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के शेयर 18.76 फीसदी गिरकर 19.70 रुपये पर बंद हुए.

शुक्रवार को BSE पर इसके 22.56 लाख शेयरों में कारोबार हुआ. जबकि, NSE पर 4.44 करोड़ से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हुआ.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के एमडी और सीईओ नितिन चुघ ने बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है और 30 सितंबर को ये प्रभावी हो जाएगा. उज्जीवन बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. नितिन चुघ ने 18 अगस्त को इस्तीफा दिया है.

चुघ को 1 दिसंबर 2019 को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का एमडी और सीईओ बनाया गया था और उनका कार्यकाल 3 साल का था.

Published - August 21, 2021, 12:54 IST