Trading Ideas: इन 6 शेयरों में कमाई के लिए लगाएं दांव

Trading Ideas: टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक छोटी अवधि में इन 6 शेयरों में दांव लगाने पर छोटी अवधि में कमाई हो सकती है. 

stock markets, bse sensex, nifty, bse smallcap, bse midcap

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

बुधवार के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के हरे निशान में खुलने के संकेत हैं. ग्लोबल संकेतों के आधार पर बाजार में बढ़त के साथ सेशन की शुरुआत हो सकती है. इससे पहले, मंगलवार के सेशन को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स फ्लैट बंद हुआ था. हालांकि, मंगलवार को सेंसेक्स ने 53,000 की नई ऊंचाई हासिल की थी. ऊपरी स्तरों पर बाजार में मुनाफावसूली से इंडेक्स ने दिनभर की बढ़त गंवाई. 53,057.11 का रिकॉर्ड स्तर हासिल करने के बाद सेंसेक्स 14.25 अंकों यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. ये लगातार तीसरा सेशन था जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 26.25 अंकों यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 15,772.75 पर क्लोजिंग दी.

इन शेयरों में बनेगा मुनाफा

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक छोटी अवधि में इन शेयरों में कमाई हो सकती है.

चंदन तापड़िया, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के सुझाव

बजाजा ऑटो (Bajaj Auto) | खरीदें | स्टॉप लॉस – 4,100 रुपये | टार्गेट प्राइस – 4,400 रुपये

कॉनकॉर (Concor) | खरीदें | स्टॉप लॉस – 685 रुपये | टार्गेट प्राइस – 740 रुपये

टाइटन  (Titan) | खरीदें | स्टॉप लॉस – 1,715 रुपये | टार्गेट प्राइस – 1,840 रुपये

मुदित गोयल, एसएमसी (SMC) ग्लोबल सिक्योरिटीज के सुझाव

NTPC | खरीदें | स्टॉप लॉस – 116 रुपये | टार्गेट प्राइस – 122 रुपये

एसबीआई लाईफ (SBI Life)  | खरीदें | स्टॉप लॉस – 990 रुपये | टार्गेट प्राइस – 1030 रुपये

टाटा कंज्यूमर | खरीदें | स्टॉप लॉस – 745 रुपये | टार्गेट प्राइस – 770 रुपये

(डिस्क्लेमर: शेयरों पर दिए गए सुझाव एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेस की ओर से दिए गए हैं. ये सुझाव Money9.com की वेबसाइट या मैनेजमेंट की ओर से नहीं है. Money9.com का सुझाव है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा के बाद ही खरीदारी, बिकवाली या होल्ड करने का फैसले लें.)

Published - June 23, 2021, 09:10 IST