ट्रेडिंग आइडियाः कैसा रहेगा अगले हफ्ते मार्केट? इन दो स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

आने वाले दिनों में इंडेक्स 17000 का अहम पड़ाव पार करने की काबिलियत भी रखता है. अगर निफ्टी 16,376 के नीचे जाता है तभी इसके लिए मुश्किल होगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 29, 2021, 04:40 IST
Investors should have portfolio strategy: Kranti Bathini

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

अपने पिछले वीकली आर्टिकल में हमने बताया था कि अगर निफ्टी 16,376 का लेवल थामे रखने में कामयाब रहता है तो ये शायद इंडेक्स को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सफल रहेगा. हमारी राय की तर्ज पर ही इंडेक्स धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा और हफ्ते के दौरान 16,722 के नए हाई पर पहुंच गया. दरअसल, निफ्टी 16700 के ऊपर बंद हुआ और ये एक हफ्ते पहले के बंद स्तर से 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी थी.

आने वाले दिनों में इंडेक्स 17000 का अहम पड़ाव पार करने की काबिलियत भी रखता है. अगर निफ्टी 16,376 के नीचे जाता है तभी इसके 17000 पर पहुंचने में मुश्किल होगी. इसके लिए तत्काल सपोर्ट 16500 है.

गुजरे हफ्ते निफ्टी बैंक इंडेक्स ने बेंचमार्क के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. ये इस दौरान 1.7 फीसदी चढ़कर 35,700 के करीब पहुंच गया है. 34,817 का वीकली लो लेवल तोड़ने के बाद निफ्टी बैंक में सेलिंग प्रेशर दिखाई दे सकता है. दूसरी ओर, अगर ये 36,300 के ऊपर चला जाता है तो ये नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.

स्टॉक सिफारिश

बैंक ऑफ बड़ौदा | बाय | स्टॉप लॉसः 72 | टारगेट प्राइसः 81

DLF | बाय | स्टॉप लॉसः 305 | टारगेट प्राइसः 334

(मेहुल कोठारी आनंद राठी के AVP, टेक्निकल रिसर्च हैं. व्यक्त की गई राय निजी है.)

Published - August 29, 2021, 04:40 IST