Trading ideas: शेयर मार्केट में अच्‍छी कमाई के लिए इन 6 स्‍टॉक्‍स पर लगाएं दांव

Trading ideas: आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Trading ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 30 अंक से ज्‍यादा बढ़ सकता है. इससे पहले घरेलू इक्विटी मंगलवार को मामूली बढ़त के बीच उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था. हालांकि दोपहर के समय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, बाजार में गिरावट आ गई थी. लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिला और निफ्टी 16,250 के स्‍तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

बाजार में मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट के दौरान आईटी शेयरों में तेजी रही. बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स, 151.81 अंक या 0.28% बढ़कर 54,554.66 पर पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 21.85 अंक या 0.13% बढ़कर 16,280.10 पर पहुंच गया. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं.

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के अनुसार
एचडीएफसी एएमसी खरीदें, स्टॉप लॉस 2940 रुपये, टारगेट प्राइस 3,100 रुपये
एक्सिस बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 748 रुपये, टारगेट प्राइस 780 रुपये
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 785 रुपये, टारगेट प्राइस 808 रुपये

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा के मुताबिक
एचसीएल टेक्नोलॉजीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1045 रुपये, टारगेट प्राइस 1100 रुपये
एचयूएल खरीदें, स्टॉप लॉस 2355 रुपये, टारगेट प्राइस 2425 रुपये
आरबीएल बैंक फूट बेचें, स्टॉप लॉस 176 रुपये, टारगेट प्राइस 167.50 रुपये

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - August 11, 2021, 09:18 IST