Trading ideas: अच्‍छी कमाई के लिए इन 6 स्‍टॉक्‍स पर लगाएं दांव

Trading ideas: बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Trading ideas:सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती घंटी पर निफ्टी 88 अंक चढ़ सकता है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा फाइजर और बायोएनटेक के कोविड -19 वैक्सीन की पूर्ण स्वीकृति के बाद टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, विदेशी, एशियाई शेयरों ने मंगलवार को उच्च स्तर पर कारोबार किया. यहां तकनीकी विश्लेषकों के 6 पैसे कमाने के उपाय दिए गए हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के मुताबिक

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 660 रुपये, टारगेट प्राइस 710-730 रुपये
विप्रो खरीदें, स्टॉप लॉस 615 रुपये, टारगेट प्राइस, 650-680 रुपये
कैडिला बेचें, स्टॉप लॉस 565 रुपये, टारगेट प्राइस 520-500 रुपये

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के अनुसार

एसबीआई लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 120 रुपये, टारगेट प्राइस 1,170 रुपये
इन्फो एज खरीदें, स्टॉप लॉस 5,450 रुपये, टारगेट प्राइस 5,600 रुपये
पीवीआर बेचें, स्टॉप लॉस 1330 रुपये, टारगेट प्राइस 1,270 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - August 24, 2021, 08:56 IST