Trading ideas: इन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर, होगी अच्‍छी कमाई

बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 9 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. 

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Trading ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज (SGX Nifty) पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती घंटी पर निफ्टी 20 अंक गिर सकता है. विदेशी, एशियाई शेयरों ने मंगलवार को मिश्रित कारोबार किया क्योंकि निवेशकों ने डॉव और एसएंडपी 500 में रिकॉर्ड तोड़ दौड़ की इस चिंता को कम किया कि डेल्टा वायरस विकास को प्रभावित करेगा. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 9 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक

बर्जर पेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 795 रुपये, टारगेट प्राइस 840 रुपये

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) खरीदें, स्टॉप लॉस 103 रुपये, टारगेट प्राइस 112 रुपये

बंधन बैंक बेचें, स्टॉप लॉस 306 रुपये, टारगेट प्राइस 282 रुपये

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में अनुसंधान प्रमुख संतोष मीणा के अनुसार

पीएनसी इंफ्राटेक खरीदें, स्टॉप लॉस 307 रुपये, टारगेट प्राइस 330 रुपये

कोलगेट पामोलिव खरीदें, स्टॉप लॉस 1,645 रुपये, टारगेट प्राइस 1,725 ​​रुपये

बीपीसीएल खरीदें, स्टॉप लॉस 456 रुपये, टारगेट प्राइस 480 रुपये

चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के मुताबिक

डॉ लालपथ लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 3,800 रुपये, टारगेट 3,999 रुपये

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज खरीदें, स्टॉप लॉस 164 रुपये, टारगेट प्राइस 182 रुपये

मणप्पुरम फाइनेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 163 रुपये, टारगेट प्राइस 179 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - August 17, 2021, 09:29 IST