इन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर, होगी अच्‍छी कमाई

Trading ideas: बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कमाई करा सकते हैं. 

stock market, bse, Pharma, IT, metals, nifty

मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को हरे रंग में खुलने की संभावना है. इससे पहले, घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार को हल्‍की गिरावट के साथ एक अस्थिर कारोबारी सत्र समाप्त किया. निफ्टी एक दिन के निचले स्तर 15,513.45 पर पहुंचने के बाद दिन के निचले स्तर से उबरकर 15,700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. पीएसयू बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, इसके बाद ऑटो और रियल्टी शेयरों में गिरावट आई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 135.05 अंक या 0.26% गिरकर 52,443.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 37.05 अंक या 0.24% गिरकर 15,709.40 पर बंद हुआ.

बाजार में, एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45% गिर गया. विक्रेताओं की संख्या खरीदारों से अधिक थी। बीएसई पर 1414 शेयरों में तेजी और 1,791 शेयरों में गिरावट रही. कुल 128 शेयर अपरिवर्तित रहे. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कमाई करा सकते हैं.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक

गोदरेज एग्रोवेट खरीदें, स्टॉप लॉस 644 रुपये, टारगेट प्राइस 666 रुपये

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें, स्टॉप लॉस 185 रुपये, टारगेट प्राइस 193/195 रुपये

एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार

हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस रुपये 406.7, टारगेट प्राइस 431 रुपये

हिंदुस्तान यूनिलीवर खरीदें, स्टॉप लॉस 2,300 रुपये, टारगेट प्राइस 2,460 रुपये

मानस जायसवाल तकनीकी अनुसंधान समूह के मानस जायसवाल के मुताबिक

हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस 409 रुपये, टारगेट प्राइस 435 रुपये

एसबीआई लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 1,084 रुपये, टारगेट प्राइस 1,145 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।)

Published - July 29, 2021, 09:28 IST