Trading ideas: स्‍टॉक मार्केट में अच्‍छा मुनाफा कमाने के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

Trading ideas: बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं. आपको ऐसे स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Trading ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 104 अंक चढ़ सकता है. विदेशी, एशियाई शेयर गुरुवार को उच्च स्‍तर पर कारोबार करते दिखे, क्योंकि निवेशक चीन एवरग्रांडे समूह के आसपास की स्थिति की निगरानी जारी रख रहे हैं. वहीं जापान में गुरुवार को बाजार बंद रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना एवरग्रांडे समूह के अध्यक्ष ने कहा कि फर्म की सर्वोच्च प्राथमिकता अमीर निवेशकों को अपने उत्पादों को भुनाने में मदद करना है, हालांकि यह सवाल बना हुआ है कि क्या परेशान चीनी डेवलपर गुरुवार को डॉलर-मूल्य वाले बांड पर ब्याज का भुगतान करेगा. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के ओशो कृष्ण के मुताबिक
अदानी इंटरप्राइजेज | खरीदें | स्टॉप लॉस 1,350 रुपये | टारगेट प्राइस 1,560 रुपये
बर्जर पेंट्स | खरीदें | स्टॉप लॉस 785 रुपये | टारगेट प्राइस 860 रुपये
सिप्ला | खरीदें | स्टॉप लॉस 920 रुपये | टारगेट प्राइस 1,025 रुपये

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के अनुसार
मणप्पुरम फाइनेंस | खरीदें | स्टॉप लॉस 169 रुपये | टारगेट प्राइस 176 रुपये
आरती इंडस्ट्रीज | खरीदें | स्टॉप लॉस 895 रुपये | टारगेट प्राइस 950 रुपये

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - September 23, 2021, 09:13 IST