Trading Idea: इन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर, होगी अच्‍छी कमाई

Trading Idea: यहां से, यूनिडायरेक्शनल ट्रेडर्स की राह और अधिक कठिन हो जाएंगी क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 23, 2021, 01:02 IST
Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

रिपोर्टों के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के नीति पर स्थिर रहने की उम्मीद है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं

रिपोर्टों के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के नीति पर स्थिर रहने की उम्मीद है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं

Trading Idea: डोमेस्टिक इक्विटी मार्केट के लिए ये बेहद उतार-चढ़ाव वाला हफ्ता था. सप्ताह के दौरान वोलेटाइल इंडेक्स भारत VIX 7% बढ़कर 14 अंक के करीब बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स हालांकि 16,700 के एक और माइल स्टोन पर पहुंच गया, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण अपने इस स्तर पर टिके रहने में विफल रहा. नतीजतन, बाजारों में कुछ मुनाफावसूली हुई, जिससे इंडेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.48% लॉस के साथ 16,450 अंक के करीब बंद हुआ.

वीकली स्केल पर, हम कैंडलस्टिक पैटर्न देख रहे हैं जो एक शूटिंग स्टार जैसा दिखता है. हालांकि यह प्रकृति में उलट है, इसकी पुष्टि की आवश्यकता है. शुक्रवार का 16,376 का निचला स्तर एक महत्वपूर्ण स्तर होगा, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. यदि आने वाले सेशन में सपोर्ट मिलता है तो हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी नई ऊंचाई को छू सकता है. यहां से यूनिडायरेक्शनल ट्रेडर्स के लिए चीजें और मुश्किल होती जाएंगी क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. इसलिए ट्रेडर्स को
सलाह दी जाती है कि वो संभलकर रहें.

निफ्टी बैंक इंडेक्स की बात करें तो, बीते हफ्ते के दौरान 3% से अधिक टूट गया. अब इस मोड़ पर, यह मजबूत राइजिंग ट्रेंड लाइन सपोर्ट के पास मंडरा रहा है जो 34,900 अंक के पास है. इस तरह आगे जाकर इंडेक्स के लिए 34,900 डिसीसिव सपोर्ट होगा. इसके नीचे जाने पर निफ्टी बैंक इंडेक्स में बिकवाली का दबाव और तेज हो सकता है. इसके विपरीत, केवल 35,300 से ऊपर का मूव बैंकिंग इंडेक्स के लिए आने वाले सेशन में एक नई ऊंचाई की उम्मीद लेकर आएगा.

इन स्‍टॉक्‍स पर लगा सकते हैं दांव

कैडिला हेल्थकेयर खरीदें, स्टॉप लॉस 514 रुपये, टारगेट प्राइस 574 रुपये
स्टॉक 520 रुपये के सपोर्ट से टर्न कर रहा है जो कि 200 DSMA का प्लेसमेंट है और इसका पिछला डिमांड जोन भी है. इस समय रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो लंबे समय तक चलने के लिए अनुकूल दिख रहा है.

मैरिको खरीदें, स्टॉप लॉस 514 रुपये, टारगेट प्राइस 574 रुपये
HUL और ब्रिटानिया जैसे FMCG नामों ने बड़े चार्ट में एक बड़े ब्रेकआउट की पुष्टि की है. यहां तक कि मैरिको भी अपने साथियों की राह पर चलने की कोशिश कर रहा है. आने वाले हफ्ते में अभी और तेजी की गुंजाइश है. इस तरह, ट्रेडर्स 534 रुपये के स्तर पर गिरावट पर स्टॉक खरीद सकते हैं.

(लेखक आनंद राठी में AVP-टेक्निकल रिसर्च हैं. व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं)

Published - August 23, 2021, 01:02 IST