आने वाला है एक और IPO, ट्रैक्सन टेक्नॉलजीस ने SEBI को दिए ड्राफ्ट पेपर

IPO Alert: ट्रैक्सन टेक्नॉलजीस के प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62 लाख शेयर अपनी-अपनी ओर से बेचेंगे. फ्लिपकार्ट, सिकोइया कैपिटल करेंगे एग्जिट

Keep yourself away from the confusion of IPO, know what is the advantage with gray market premium

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

मार्केटिंग इंटेलिजेंस कंपनी ट्रैक्सन टेक्नॉलजीस (Tracxn Technologies) ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि प्रमोटरों और निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 38,672,208 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी.

कंपनी के प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62 लाख शेयर अपनी-अपनी ओर से बेचेंगे. फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल अलग-अलग 12.63 लाख शेयर, एलिवेश कैपिटल की तरफ से 1.09 करोड़ शेयर, एक्सेल इंडिया IV मॉरीशस की ओर से 40.2 लाख शेयर और SCI इन्वेस्टमेंट्स V द्वारा 21.81 लाख शेयर पेश किए जाएंगे.

ट्रैक्सन के बारे में जानें

बेंगलुरु की ट्रैक्सन सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस-बेस्ड (SaaS) मॉडल पर ऑपरेट करती है. यह निजी कंपनियों के डेटा के लिए मार्केटि इंटेलिजेंस की सेवा देने वाली टॉप कंपनियों में से एक है.

इसका B2B इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म प्राइवेट कंपनियों और स्टार्टअप्स को डील सोर्सिंग और डिलिजेंस के स्तर पर आइडेंटिफाई, ट्रैक और एनालाइस करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलटी, रोबोटिक्स और ब्लॉकचेन जैसे आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में इसका कैवरज वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा है.

ट्रैक्सन को नेहा सिंह और अभिषेत गोयल ने 2015 में लॉन्च किया था. वे क्रमशः सिकोइया कैपिटल और एक्सेल पार्टनर्स में वेंचर कैपिटलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं. ट्रैक्सन आज 14 लाख प्राइवेट कंपनियों को ट्रैक करती है. इसके 855 सब्सक्रिप्शन कस्टमर 50 देशों में फैले हैं. कंपनी के ग्राहकों में वेंचर कैपिटल, प्राइवेट इक्विटी फंड जैसे प्राइवेट मार्केट में निवेश करने वाले और बड़े कॉरपोरेट फर्म शामिल हैं.

Published - August 14, 2021, 04:20 IST