कोविड के डर से सहमे बाजार में टॉप 10 में से 7 फर्मों ने गंवाए 1.41 लाख करोड़ रुपये

गुजरे हफ्ते के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में भी 1.41 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

  • pti
  • Updated Date - April 18, 2021, 08:15 IST
market capitalisation, stock market, BSE, TCS, HDFC, Infosys

PTI

PTI

कोविड-19 की देश में तेजी से गंभीर हो रही स्थिति के बीच बीते हफ्ते शेयर मार्केट्स में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते मार्केट में इन्वेस्टर्स को भी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

कंपनियों के मार्केट कैप को लगा झटका
गुजरे हफ्ते के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में भी 1.41 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. हफ्तेभर में सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53% गिरकर 48,832 पर बंद हुआ है. इस दौरान बाजार में सबसे ज्यादा IT सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई. BSE IT इंडेक्स 4.5% लुढ़का है. इस दौरान TCS की मार्केट वैल्यू टॉप-10 में सबसे ज्यादा घटी है.

IT सेक्टर में गिरावट
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, TCS का शेयर बीते हफ्ते 3.9% गिरा है, जिससे कंपनी मार्केट कैप भी 47.68 करोड़ रुपये घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी 37.57 हजार करोड़ रुपये घट गया है. इसका शेयर भी 6% से ज्यादा लुढ़का है.

RIL देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की मार्केट वैल्यू भी 30.84 हजार करोड़ रुपये घटकर 12.26 लाख करोड़ रुपये रह गई है. इसके बावजूद भी RIL देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है. RIL का शेयर हफ्तेभर में 2.5% फिसला है. सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 11.73 हजार करोड़ रुपये घटा है.

HDFC ग्रुप की कंपनियों की बढ़ी वैल्यू
बाजार में गिरावट के बीच HDFC ग्रुप के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली है. HDFC का शेयर 2.4% चढ़ा है. इससे कंपनी का मार्केट कैप भी 10,697 करोड़ रुपये बढ़कर 4.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. HDFC बैंक का मार्केट कैप भी 3,748 करोड़ रुपये बढ़कर 7.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप भी 124 करोड़ बढ़कर 3.91 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की वैल्यूएशन 6,620 करोड़ रुपये घटकर 3.49 लाख करोड़ रुपये रही. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का भी मार्केट कैप 4,534 हजार करोड़ रुपये घट गया.

Published - April 18, 2021, 08:15 IST