टाइटन के अच्छे तिमाही नतीजों ने बढ़ाए शेयर के भाव, मार्केट वैल्यू ₹2 लाख करोड़ के पार हुई

Titan Stocks: टाइटन के स्टॉक BSE पर 9.39% चढ़कर अपने 52 हफ्ते के हाई 2,348.45 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी की बाजार में कीमत 2,08,026.05 करोड़ रुपये हो गई

titan shares jump 9 percent, market value soars over 2 lakh crore rupees after q2 results

टाइटन ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत रिकवरी दर्ज की. ज्यादातर विभाग में उसकी सेल्स कोरोना-पूर्व स्तर के नजदीक या उससे ऊपर रहीं

टाइटन ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत रिकवरी दर्ज की. ज्यादातर विभाग में उसकी सेल्स कोरोना-पूर्व स्तर के नजदीक या उससे ऊपर रहीं

टाइटन (Titan) के शेयरों में गुरुवार को 9 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसका मार्केट वैल्यूएशन (market valuation) दो लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. कंपनी ने सितंबर में तिमाही में मजबूत रिकवरी की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके स्टॉक्स के भाव बढ़े हैं.

टाइटन के स्टॉक BSE पर 9.39 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 हफ्ते के हाई 2,348.45 रुपये पर पहुंच गए. NSE में इनमें 9.3 फीसदी बढ़त दिखी और 2,347.40 रुपये के साथ यहां भी 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए.

शेयर के भाव बढ़ने के बाद कंपनी की बाजार में कीमत (market value) BSE पर 2,08,026.05 करोड़ रुपये हो गई.

टाटा ग्रुप की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पहली फर्म थी जिसने दो लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन हासिल की थी. इसकी मौजूदा कीमत 14,19,973.35 करोड़ रुपये है.

टाइटन ने बुधवार को जानकारी दी थी कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसने मजबूत रिकवरी दर्ज की है. ज्यादातर विभाग में उसकी सेल्स कोरोना-पूर्व स्तर के नजदीक या उससे ऊपर रहीं.

कंपनी के अधिकतर स्टोर अब पूरी तरह ऑपरेशनल हैं. सिर्फ चुनिंदा शहरों में पाबंदियों के चलते स्टोर अभी फिर से पूरी तरह चालू नहीं हो पाए हैं. टाइटन ने अपने तिमाही नतीजों में बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कुल स्टोर ऑपरेशन 90 प्रतिशत से अधिक रहा.

डिजिटल मौजूदगी मजबूत करने के अलावा, टाइटन ने दूसरी तिमाही में रिटेल नेटवर्क के विस्तार में भी तेजी लाई. टाइटन ने कहा, ‘दूसरी लहर के बाद मांग में तेज बढ़त देखने को मिली है. इस कारण बिक्री कोरोना-पूर्व स्तर से अधिक या उसके नजदीक रही.’

Published - October 7, 2021, 03:02 IST