वीडॉल (Veedol) ब्रांड नाम से लुब्रिकेंट्स बनाने वाली टाइड वॉटर ऑयल (Tide Water Oil) कंपनी के शेयरों ने बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की है और इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में, शेयर पर 5% का अपर सर्किट भी लगा. हालांकि, मंगलवार को BSE पर कारोबार के दौरान इसमें अपर सर्किट लगने के बाद लोअर सर्किट लग गया. बुधवार को कारोबार भी इस पर 5% के साथ लोअर सर्किट लग गया. मंगलवार को ये 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 18,468.75 रुपये पर पहुंच गया था.
जुलाई में ही 49% तक चढ़ गया स्टॉक
बुधवार को टाइड वॉटर ऑयल (Tide Water Oil) के शेयर BSE पर 5% के लोअर सर्किट के साथ 15,902.75 रुपये पर आ गए थे. लेकिन, अकेले जुलाई के महीने में इस स्टॉक ने करीब 49% की छलांग लगाई है.
30 जून 2021 में 12,401.90 रुपये से ये स्टॉक 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 18,468.75 रुपये तक चला गया था.
बोनस इश्यू का ऐलान
26 मई को कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू प्लान के ऐलान के साथ ही कंपनी के स्टॉक ने उड़ान भरनी शुरू कर दी. इसमें 8% की तेजी आई और इसका शेयर 5997.45 रुपये पर जाकर बंद हुआ. 10 जून को कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू यानी तय तारीख पर कंपनी में रखे हरेक शेयर के लिए एक बोनस शेयर का ऐलान किया था.
कंपनी ने इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू को 5 रुपये से 2 रुपये लाने के सब-डिविजन का भी ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने माना है कि सब-डिविजन का फैसला कंपनी के हित में है.
200 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
वित्त वर्ष 2020-21 में Tide Water Oil के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 4,000% (प्रति शेयर 200 रुपये) के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है. (शेयरों के सब डिविजन और बोनस जारी करने से पहले). स्टॉक 19 जुलाई, 2021 को एक्स-डिविडेंड में बदल जाएगा.
कम इक्विटी बेस
टाइड वॉटर ऑयल (Tide Water Oil) एक कम इक्विटी बेस 34.80 लाख शेयर वाली कंपनी है, जिसके प्रमोटर्स के हिस्से में 57.28% शेयर हैं. इसमें दो सरकारी कंपनियों यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मिलीजुली 11.11% हिस्सेदारी है. जबकि, मार्च 2021 तक के डेटा के मुताबिक निजी लोगों के पास इसकी 23.36% और अन्य के पास 6.20% हिस्सेदारी है.
टाइड वॉटर ऑयल (Tide Water Oil) नाम कई लोगों के लिए अनसुना होगा. ये कंपनी वीडॉल (Veedol) ब्रांड नाम से लुब्रिकेंट्स का निर्माण और मार्केटिंग करती है. टाइड वॉटर ने ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेगमेंट में कई मशहूर OEMs के साथ जेनुइन ऑयल निर्माण के लिए टाइअप किया है.