इस फंड ने दिया है शानदार रिटर्न, आप भी इस तरह कमा सकते हैं मुनाफा

इस फंड ने लंबी अवधि के निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न दिया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

index fund, Nifty 50 Equal Weight Index Fund, investment, weighted strategy

यदि आप निवेश की शुरुआत करने जा रहे है तो स्मोल-केप और मिड-केप में निवेश करने से दूर रहना चाहिए.

यदि आप निवेश की शुरुआत करने जा रहे है तो स्मोल-केप और मिड-केप में निवेश करने से दूर रहना चाहिए.

जब निवेश की जब भी बात आती है तो म्युचुअल फंड में निवेश की लोग ज्‍यादा सलाह देते हैं. इसकी वजह है कि मोटे फंड के लिए लंबी अवधि में निवेश करना फायदेमंद होता है. आज आपको एक ऐसे फंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शानदार रिटर्न दिया है. ये फंड है HDFC के फ्लेक्सी कैप फंड की. इस फंड ने लंबी अवधि के निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न दिया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

इस फंड की 26 साल में सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर (CAGR) 18.44 फीसदी रही है. जबकि इस दौरान निफ्टी500 टीआरआई की सीएजीआर 12 फीसदी रही है. यानी इस फंड ने रिटर्न के मामले में शेयर बाजार को भी पीछे छोड़ दिया है.

फंड में इस तरह से करें निवेश

इस फंड की खास बात यह है कि इस फंड की रकम का निवेश हर तरह के कैप में की जाती है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट चार्ट के मुताबिक इस फंड का 99.25 फीसदी पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है. जिसमें 75.89 फीसदी की हिस्सेदारी लार्ज कैप स्टॉक्स में होती है. जबकि 9.45 फीसदी हिस्सा मिडकैप और 7.27 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप में लगाया जाता है.

इस तरह से निवेशकों ने कमाया मुनाफा

दरअसल इंस फंड का एनएवी 1 जनवरी 1995 को केवल 10 रुपए का था जो अब बढ़कर 884 रुपए के करीब पहुंच गया है. मतबल अगर किसी ने इस पंड की लाचिंग के दौरान इसने 10 रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसकी रकम 884 रुपए हो गई होगी. ठीक वैसे ही 10,000 रुपए का निवेश 8,84,000 रुपए हो गई होगी.

Published - July 10, 2021, 08:40 IST