इन शेयरों में 19% से अधिक की रही तेजी, क्या इस हफ्ते भी ये देंगे तगड़ा रिटर्न

मिला तगड़ा रिटर्नः 24.74% के साथ, Cyient टॉप परफॉर्मर रहा, इसके शेयर 16 जुलाई को 1,061.70 रुपये पर पहुंच गए, जो 9 जुलाई को 851.15 पर थे.

Stock Market News Today, Stock Market News, Stock markets, BSE, NSE, nifty, midcap stocks, bse smallcap

image: Pixabay

image: Pixabay

यह हफ्ता भी मार्केट के लिए मूमेंटम वाला रहा इस दौरान इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 16 जुलाई को सेंसेक्स ने 53,290 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था, इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स 15,962 के नए शिखर पर पहुंचा. गुजरे हफ्ते सेंसेक्स 753 अंक या 1.44% और निफ्टी 50 233 अंक या 1.49% की बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजारों में मूमेंटम जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि BSE मिडकैप इंडेक्स 23,151 के नए शिखर पर पहुंचने के बाद 316 अंक या 1.39% बढ़कर 23,130 पर बंद हुआ. इसी तरह, BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 587 अंक या 2.27% बढ़कर 26,462 पर बंद हुआ और 26,510 का नया टॉप बनाया. यहां तक कि BSE 500 इंडेक्स भी 325 अंक या 1.51% की बढ़त के साथ 21,864 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ और 21,895 पर पहुंचकर अपना लाइफ टाइम हाई बनाया.

सोमवार 19 जुलाई को सुबह के कारोबार में BSE सेंसेक्स 52,771.98 अंक पर कारोबार कर रहा था, इसमें 368.08 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट थी.

BSE 500 इंडेक्स को करीब से देखने पर पता चलता है कि इस हफ्ते इंडेक्स के 308 शेयरों ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिए. 24.74% की बढ़त के साथ, Cyient हफ्ते का टॉप परफॉर्मर रहा, इसके शेयर 16 जुलाई, 2021 को 1,061.70 रुपये पर पहुंच गए, जो 9 जुलाई, 2021 को 851.15 रुपये पर था. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (up 23.75% ), हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (up 23.54% ), जेएम फाइनेंशियल (up19.83% ), कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (up 19.21%), वहीं कुछ दूसरे स्टॉक थे जिन्होंने इस सप्ताह 19% से अधिक की छलांग लगाई.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा “बढ़िया इकोनॉमिक डेटा के चलते इस हफ्ते, डोमेस्टिक मार्केट पॉजिटिव रहे. महंगाई के स्तर में धीरे-धीरे दिखाई दे रही गिरावट ने मार्केट को थोड़ी राहत दी है.”

टॉप गेनर्स
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (up18.88%), उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (up18.45% ), शोभा (up18.45%), फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (up 18.01% ऊपर), वेलस्पन इंडिया (17.76% ऊपर), DCM श्रीराम (up 16.26% ऊपर), JSW एनर्जी (15.44%), वर्धमान टेक्सटाइल्स (up 15.29% up) और L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज (15.07%up) सप्ताह के मेजर गेनर्स में से थे.

आउटलुक
मार्केट पार्टिसिपेंट्स को Q1 जून 2021 के परिणामों की प्रतीक्षा होगी, ग्लोबल स्टॉक मार्केट ट्रैंड, डॉलर के मुकाबले रुपये के मूवमेंट और कच्चे तेल की कीमतें निकट भविष्य में मार्केट्स का रुझान तय करेंगी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश पर नजर रखी जाएगी.

लोकसभा में पेश होने के लिए लगभग 17 बिल लिस्ट किए गए हैं, जिनमें से पांच बिल विचार और पारित होने के लिए शामिल किए गए हैं, और इतने ही बिल राज्यसभा में सत्र के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद है.

नायर ने कहा कि हमने कमाई के मौसम में कदम रखा है, मार्केट की गति तिमाही आय के परिणामों और रिकवरी से तय होगी. मजबूत तिमाही आय की उम्मीद में IT, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी दिखनी शुरु हो गई. हम उम्मीद करते हैं कि इन सेक्टर्स में मुमेंटम आने वाले हफ्तों के दौरान जारी रहेगा. हालांकि, कमजोर ग्लोबल मार्केट और FII नेट सेलर्स (विक्रेताओं) से मार्केट में वोलैटिलिटी (अस्थिरता) बढ़ने की संभावना है.

Published - July 19, 2021, 11:03 IST