1 साल में 100% चढ़े ये स्टॉक, क्या आगे भी करेंगे निवेशकों को मालामाल?

1,130 फीसदी के रिटर्न के साथ क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) BSE500 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला स्टॉक बन गया है.

Stock Market News Today, Stock Market News, Stock markets, BSE, NSE, nifty, midcap stocks, bse smallcap

image: Pixabay

image: Pixabay

इक्विटी इनवेस्टर्स ने गुजरे एक साल में शेयर बाजार में जमकर चांदी काटी है. इसका एक उदाहरण इस बात से समझा जा सकता है कि BSE500 इंडेक्स में शामिल 95% स्टॉक्स ने जून 2020 के बाद से पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इनमें से करीब एक-तिहाई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनके भाव इस दौरान दोगुने से ज्यादा हो गए हैं.

टानला प्लेटफॉर्म्स ने दिया 1130% रिटर्न

1,130 फीसदी के रिटर्न के साथ क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) इंडेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला स्टॉक बन गया है. Tanla Platforms के शेयर 24 जून 2020 को 68.50 रुपये पर थे जो कि 24 जून 2021 को बढ़कर 843.20 रुपये पर चले गए हैं.

दूसरी ओर, बेंचमार्क सेंसेक्स इसी अवधि में 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.

157 स्टॉक्स में 100% की तेजी

BSE500 इंडेक्स के 157 स्टॉक्स गुजरे 12 महीने के दौरान 100 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. इस अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज (874%), अडानी टोटल गैस (681%), इंटलेक्ट डिजाइन एरीना (Intellect Design Arena) (573%), लॉरस लैब्स (483%), बालाजी अमीन्स (464%) और APL अपोलो ट्यूब्स (400%) चढ़े हैं.

इन शेयरों पर बुलिश हैं ब्रोकरेज

मजबूत परफॉर्मेंस के बावजूद एनालिस्ट्स कुछ स्टॉक्स पर अभी भी बुलिश हैं. मिसाल के तौर पर, एडलवाइज सिक्योरिटीज ने बालाजी अमीन्स को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 3,197 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “बालाजी अमीन्स के लिए डिमांड आउटलुक मजबूत है. हालांकि, ऊंची वैल्यूएशन से नियर-ट्रम में तेजी पर लगाम लग सकती है.”

ICICI सिक्योरिटीज 875 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ इंटलेक्ट डिजाइन एरीन (Intellect Design Arena) पर पॉजिटिव है. ICICI सिक्योरटीज ने कहा है, “नए सौदे मिलने में सुधार, अमरीकी और यूरोप मार्केट में पैठ बढ़ने, डिजिटल रेडी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत पाइपलाइन और एन्युइटी रेवेन्यू में सुधार से कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में इजाफा होगा.”

50% चढ़ा सेंसेक्स

24 जून 2020 को सेंसेक्स 34,868 पर था, जो कि 24 जून 2021 तक उछलकर 52,699 पर पहुंच गया है. घरेलू शेयर बाजार की आगे की दिशा पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार कहते हैं कि सामान्य वक्त में मार्केट्स में ऊंची वैल्यूएशन होने पर तेज गिरावट आती है.

इनमें भी आई तेजी

आंकड़े बता रहे हैं कि टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वैभव ग्लोबल, अडानी पावर, रेडिंग्टन, इंडियामार्ट इंटरमेश, एफल इंडिया, जिंदल स्टेनलेस, माइंडट्री और टाटा पावर कंपनी भी गुजरे एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं.

एडलवाइज सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स को 432 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ बाय रेटिंग दी है.

इसी तरह से शेयरखान एफल इंडिया (Affle India) पर 6,580 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ पॉजिटिव है.

Published - June 25, 2021, 04:40 IST