रिकॉर्डतोड़ तेजी वाले इस हफ्ते में ये स्टॉक्स रहे सिकंदर

BASF इंडिया सप्ताह का शीर्ष प्रदर्शन करने वाला था क्योंकि इसके शेयर 6 अगस्त को 3,390.30 रुपये पर पहुंच गए, जो 30 जुलाई को 2,866.50 रुपये पर थे.

these are the stock trading of mukul aggarwal and ashish kacholia

कचोलिया की तरह मुकुल अग्रवाल ने भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं.

कचोलिया की तरह मुकुल अग्रवाल ने भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं.

लगभग छह सप्ताह तक कंसॉलिडेट होने के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने सकारात्मक वैश्विक संकेतों, मजबूत कमाई के मौसम और मजबूत जीएसटी संग्रह के चलते फर्राटा भरा. गुजरे हफ्ते के दौरान कई सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के लिए सोमवार से चार दिनों के लिए सूचकांक में तेजी आई. शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स 1,690 अंक या 3.22% बढ़कर 54,277 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 475 अंक या 3.01% बढ़कर 16,238 पर बंद हुआ.

सप्ताह के दौरान निफ्टी ने 16,349 का रिकॉर्ड उच्च स्तर देखा, जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 54,717 का रिकॉर्ड स्तर को पार किया. हालांकि, निवेशकों ने सप्ताह के आखिरी दिन मुनाफावसूली की. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा है. स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने बाजार से कमजोर प्रदर्शन किया.

दूसरी ओर, व्यापक बाजारों में कुछ मुश्किल दी क्योंकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 117 या 0.51% बढ़कर 23,204 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 19 अंक या 0.07% बढ़कर 26,805 पर बंद हुआ. वहीं बीएसई 500 इंडेक्स 470 अंक या 2.16% की बढ़त के साथ 22,365 के नए शिखर को छूकर 22,224 पर बंद हुआ. बीएसई 500 इंडेक्स पर गहराई से देखने से पता चलता है कि इस सप्ताह 230 घटकों या 46% इंडेक्स ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया.

ये रहे चढ़ने वाले शेयर

18.27% की बढ़त के साथ, BASF इंडिया सप्ताह का शीर्ष प्रदर्शन करने वाला था क्योंकि इसके शेयर 6 अगस्त, 2021 को 3,390.30 रुपये पर पहुंच गए, जो 30 जुलाई, 2021 को 2,866.50 रुपये थे.

पिरामल एंटरप्राइजेज (14.95% ऊपर), सुवेन फार्मास्युटिकल्स (ऊपर) 14.12%) और रोसारी बायोटेक (13.11% ऊपर) उन अन्य स्टॉक्स में थे जिन्होंने इस हफ्ते 12% से ज्यादा की छलांग लगाई.

16000 का आंकड़ा पार

एंजल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक-तकनीकी और डेरिवेटिव समीत चव्हाण ने कहा, “दो महीने की बोरियत आखिरकार खत्म हो गई क्योंकि बाजार ने अगस्त महीने की धमाकेदार शुरुआत की. हाल ही में 16000 के पड़ाव तक पहुंचने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन हर बार वैश्विक बाजार के चलते ऐसा नहीं हो पाया. इस बार निश्चित रूप से ऐसा नहीं था. हमें वैश्विक साथियों का पूरा समर्थन मिला, जिसने 16000 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने की प्रेरणा प्रदान की. जिस क्षण हमने इसे पार किया और इससे ऊपर कायम रहे, शुक्रवार के मौन सत्र को छोड़कर इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.”

टॉप गेनर नीलकमल (11.63% ऊपर), ब्लिस जीवीएस फार्मा (11.57% ऊपर), डॉ लाल पैथलैब्स (11.51% ऊपर), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (11.18% ऊपर), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (11.05% ऊपर), इंडोस्टार कैपिटल वित्त (10.28%), नारायण हृदयालय (10.23%), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (10.08%) और दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन (10.01%) सप्ताह के अन्य प्रमुख लाभार्थियों में से थे.

(अस्वीकरण: इस कहानी में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें.)

Published - August 8, 2021, 03:14 IST