IPO Price Correction: शेयर मार्केट में IPO को लेकर धूम मची है और 2021 का वर्ष IPO के कारण यादगार बनने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है. रिटेल निवेशकों में IPO की भूख बढ़ रही है क्योंकि ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग के दिन तगड़ा प्रॉफिट बुक करना चाहते हैं. इसी वजह से IPO में आवेदन करने के बाद शेयर मिलने तक की बेचेनी ने निवेशकों को परेशान किया है. कई IPO तो 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए हैं, ऐसे में रिटेल निवेशकों को IPO लगने के चांस कम हो जाते हैं. मनी9 ने कुछ ऐसे IPO को ढूंढ निकाला है जो IPO प्राइस के मुकाबले सस्ते में मिल रहे हैं. अगर आपको IPO में उन्हें खरीदने का मौका नहीं मिला था तो अभी कम कीमत में इन्हें खरीद सकते हैं.
लिस्टिंग – 16 अगस्त, 2021
रिटेल केटेगरी – 24 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO कीमत – 460 रुपये
वर्तमान कीमत – 384.95 रुपये
डिस्काउंट – 16.30%
कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एन्ड मैन्युफेक्चरिंग ओर्गेनाइजेशन (CDMO) सेगमेंट की टॉप-5 कंपनीयों में शामिल Windlas Biotech के लिए सभी ब्रोकरेज हाउसेज ने सब्सक्राइब रेटिंग दिया था. इसलिए, 4 अगस्त से 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस IPO की रिटेल केटेगरी में 24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. IPO में अपर प्राइस बेन्ड 460 रुपये था, लेकिन शुक्रवार को ये शेयर 385 रुपये पर बंद हुआ था.
लिस्टिंग – 16 अगस्त, 2021
रिटेल केटेगरी – 42.04 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO कीमत – 954 रूपये
वर्तमान कीमत – 841.95 रुपये
डिस्काउंट – 11.75%
डायग्नोस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Krsnaa Diagnostics के लिए भी अधिकांश ब्रोकर्स ने सब्सक्राइब रेटिंग दी थी. इसका IPO 4-6 अगस्त को खुला था और सभी प्रकार के निवेशकों ने इसके लिए जमकर आवेदन किया था. ये IPO 64 गुना सब्सक्राइब हुआ था और रिटेल केटेगरी में 42.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के शेयर IPO में 954 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर देने का ऑफर था, लेकिन शुक्रवार को शेयर 842 रुपये पर बंद हुआ.
लिस्टिंग – 26 मार्च, 2021
रिटेल केटेगरी – 1.47 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO कीमत – 87 रुपये
वर्तमान कीमत – 71.90 रुपये
डिस्काउंट – 17.53%
26 मार्च को Kalyan Jewellers की लिस्टिंग 15 फीसदी डिस्काउंट पर हुई. इसके लिए निवेशकों में उत्साह नहीं था इसलिए IPO सिर्फ 2.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था और रिटेल कैटेगरी में सिर्फ 1.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के शेयर IPO में 87 रुपये में देने का ऑफर था, जो अब 71.90 रुपये में उपलब्ध हैं.
लिस्टिंग – 26 मार्च, 2021
रिटेल केटेगरी – 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO कीमत – 305 रुपये
वर्तमान कीमत – 194.30 रुपये
डिस्काउंट – 36.30%
Suryoday Small Finance का लिस्टिंग 26 मार्च को हुआ था. लिस्टिंग के दिन ही उसने निवेशकों को निराश किया था. इसके IPO में भी केवल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि रिटेल केटेगरी में 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने अपर प्राइस बैंड 305 रुपये तय की थी, लेकिन अभी इसके शेयर 36.30 फीसदी कम कीमत पर यानि, 195 रुपये में मिल रहे हैं.
लिस्टिंग – 29 जनवरी, 2021
रिटेल केटेगरी – 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO कीमत – 26 रूपये
वर्तमान कीमत – 22.80 रुपये
डिस्काउंट – 12.31%
Indian Railway Finance Corporation 2021 का पहला IPO था. 18-20 जनवरी को खुलने वाले इस IPO को 3.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और रिटेल कैटेगरी 1.59 गुना सब्सक्राइब हुई थी. 29 जनवरी को इसका लिस्टिंग 25 रुपये के साथ हुआ था. कंपनी ने IPO में प्राइस बैंड 26 रुपये तय किया था और आज इसके शेयर 23 रुपये पर मिल रहे हैं.