इन 6 कंपनियों को मिली IPO लाने की मंजूरी, आपके पास है कमाई का बढ़िया मौका

एप्टस वैल्यू हाउसिंग, कारट्रेड, सुप्रिया लाइफसाइंस, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, विजया डायग्नोस्टिक और अमी ऑर्गेनिक्स को IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिली है.

no point in buying on high valuations: Rahul Sharma

इस बार IPO का सत्र थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्‍टॉक मार्केट में आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने के लिए 6 और कंपनियों को सेबी से परमिशन मिल गई है. इन कंपनियों में एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, कारट्रेड टेक, सुप्रिया लाइफसाइंस, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और एमी ऑर्गेनिक्स शामिल हैं. इनके IPO अब जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं. आपको बता दें कि इन कंपनियों ने इस साल मई और जून में आइपीओ (IPO) के लिए आवेदन दिए थे. अब इन्हें सेबी ने 19-23 जुलाई के दौरान मंजूरी दी है.

इन कंपनियों ने 12,385 करोड़ रुपये जुटाए

जुलाई में अब तक क्लीन लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, जोमैटो और तत्व चिंतन फार्मा ने कुल मिलाकर 12,385 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाए हैं. जबकि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज और रोलेक्स रिंग्स आईपीओ का मौजूदा आईपीओ जो 28 जुलाई को खुलने वाला है, ये कम्पनियां IPO के जरिए मार्केट से 2,245 करोड़ रुपये जुटाएंगी.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के मुताबिक, IPO की परफॉरमेंस काफी हद तक सैकेंडरी मार्केट पर निर्भर करती है. बताया कि अगर बाजार में तेजी का माहौल है तो यह बड़ी संख्या में निवेशकों को IPO की ओर आकर्षित करता है. आमतौर पर अधिक मुनाफे के लालच में नए निवेशक IPO की ओर भागते हैं. ऐसे में आईपीओ बाजार ने शेयर मार्केट में उछाल के दौरान हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.

400 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी कंपनी

इस महीने की शुरुआत में क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट कंपनी देवयानी इंटरनेशनल को सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई थी. देवयानी पिज्जा हट, केएफसी तथा कोस्टा कॉफी की देश में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी IPO से 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी. IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर तथा मौजूदा शेयरधारक 12,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के जरिए करेंगे.

ये कंपनी भी IPO लाने की कर रही तैयारी

निरमा समूह के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अगस्त की पहली छमाही में 5,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस ऑफर में 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3,500 करोड़ रुपये का सेल ऑफर होगा.

सेवन आइलैंड्स शिपिंग, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, श्रीराम प्रॉपर्टीज, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज, आधार हाउसिंग फाइनेंस अपने आईपीओ लॉन्च करने के अंतिम चरण में हैं.

Published - July 28, 2021, 11:45 IST