जानमाने निवेशक आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल, जुलाई-सितंबर की तिमाही काफी व्यस्त रहे. इस दौरान उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया. आशीष कचोलिया ने दस कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी, जबकि पांच शेयरों से वह आंशिक या पूरी तरह से बाहर निकल गए. ऐसे ही, मुंबई के मुकुल अग्रवाल ने 12 शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया और दस कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई.
कचोलिया की नई खरीदारी
Trendlyne के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास 27 शेयर हैं, जिनका कुल मूल्य 1,652.9 करोड़ रुपए है. 30 सितंबर, 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने Kwality Pharmaceuticals में 1.4% हिस्सेदारी खरीदी, जिनका मूल्य 11.8 करोड़ रुपए है. इसी तरह उन्होंने Somany Home Innovation के 1.6 फीसदी नए शेयर खरीदे.
इसके अलावा, आशीष ने VRL Logistics (12,07,632 शेयर या 1.4%), Ami Organics (4,91,474 शेयर या 1.4%), Gateway Distriparks (19,17,606 शेयर या 1.5%), Faze Three (6,75,688 शेयर या 2.8%), Venus Remedies (1,50,000 शेयर या 1.1%), Sastasundar Ventures (3,30,785 शेयर या 1%), TARC (44,25,000 शेयर या 1.5%) और Xpro India (2,97,216 शेयर या 2.5%) पर निवेश किया.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सितंबर तिमाही में Ador Welding में अपनी हिस्सेदारी को 1.1% से बढ़ाकर 3.2% कर लिया. साथ ही, Beta Drugs (5.6%), Garware Hi-Tech (3.3%), IOL Chemicals (2%) और Safari Industries (2.7%) में हिस्सेदारी बढ़ाई.
कचोलिया ने किन शेयरों को बेचा
दूसरी ओर, कचोलिया ने कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को घटाई भी. इनमें Shaily Engineering (6.5%) का निवेश शामिल है, जो कि पहले 7.2% फीसदी था. साथ ही उन्होंने Mold-Tek Packaging और Vaibhav Global में भी अपनी हिस्सेदारी को कम किया. हालांकि, Poly Medicure, Acrysil, Vishnu Chemicals और ADF Foods में अपने निवेश को बनाए रखा.
कुछ कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हो गई है. इनमें Birlasoft, Caplin Point Laboratories, Apollo Pipes, Apollo Tricoat Tubes और DFM Foods शामिल हैं.
अग्रवाल की खरीदारियां
कचोलिया की तरह मुकुल अग्रवाल ने भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने Paras Defence & Space Technologies को अपने निवेश में शामिल किया है. इसके 9,04,286 शेयरों या 2.3% हिस्सेदारी को खरीदा है.
साथ ही उन्होंने MTAR Technologies (4,00,00 शेयर या 1.3%), Vidhi Specialty Food Ingredients (9,20,765 शेयर या 1.8%), Thomas Cook (50,00,060 शेयर या 1.3%), PDS Multinational Fashions (7,16,000 शेयर या 2.8%), Allcargo Logistics (33,00,000 शेयर या 1.3%), Jet Freight Logistics (7,56,000 शेयर या 6.5%), Radico Khaitan (14,00,083 शेयर या 1.1%), Thejo Engineering (60,000 शेयर या 1.7%), Zota Healthcare (12,38,528 शेयर या 4.9%), Goldiam International (6,25,000 शेयर या 2.8%), MPS (8,00,000 शेयर या 4.4%) में नया निवेश किया है.
नए निवेश के अलावा अग्रवाल ने 6 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें TAAL Enterprises (8.8%), Sahyadri Industries (2.4%), Dishman Carbogen Amcis (2.9%), EKI Energy Services (1.9%), Gati (5.3%), Newgen Software (1.6%) शामिल हैं.
अग्रवाल की बिक्री
जानमाने निवेशक अग्रवाल ने 7 कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी कम की है. इनमें Sequent Scientific, Stylam Industries, BEML, Sunshield Chemicals, BEML, MSCT, Religare Enterprises और Greaves Cotton शामिल हैं.
साथ ही उन्होंने Mastek में अपनी हिस्सेदारी को 0.2% कम किया है. अब उनके पास इसके 1.1% शेयर हैं. इसी तरह, Dynamatic Technologies में भी अपना निवेश कम किया है.
मुकुल अग्रवाल का 47 शेयरों पर निवेश है, जिनका कुल बाजार मूल्य 2,326.2 करोड़ रुपए है.