नवंबर 1-15 के बीच आ रहे ये 5 बड़े IPO, जानिए किसमें क्या है खास

IPO Alert: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार की पेरेंट PB फिनटेक सहित 5 फर्में कुल 27 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं

these 5 ipos are opening in first half of november

इस साल अब तक 41 कंपनियां अपने IPO पेश कर के 66,915 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. आइए नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में आने वाले IPO के बारे जानते हैं

इस साल अब तक 41 कंपनियां अपने IPO पेश कर के 66,915 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. आइए नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में आने वाले IPO के बारे जानते हैं

नवंबर के पहले पखवाड़े में प्राइमरी मार्केट फिर फोकस में रहने वाला है. इस दौरान पांच कंपनियों के IPO बाजार में पेश हो रहे हैं. इनमें पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार की पेरेंट PB फिनटेक जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो कुल 27 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं.

अन्य तीन फर्मों में पिज्जा हट और KFC के आउटलेट चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया, डेकोरेटिव एस्थेटिक्स सप्लायर SJS एंटरप्राइजेज और माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्युलोस बनाने वाली सिगाची इंडस्ट्रीज हैं. इस साल अब तक 41 कंपनियां अपने IPO पेश कर के 66,915 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. आइए नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में आने वाले IPO के बारे जानते हैं.

पेटीएम

डिजिटल फर्म वन97 कम्युनिकेशंस की पेटीएम 8 नवंबर को 18,300 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है. इसमें 8,300 करोड़ रुपये के फ्रेश इशू और 10 हजार करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे. कंपनी ने 2,080-2,150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी की वैल्यूएशन 1.44-1.48 लाख करोड़ रुपये है.

पॉलिसीबाजार

ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार और क्रेडिट की तुलना करने वाले प्लेटफॉर्म पैसाबाजार ऑपरेट करने वाली PB फिनटेक ने 5,710 करोड़ रुपये का IPO 1 नवंबर को पेश कर दिया है. इसके लिए 3 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती हैं. इसमें 3,750 करोड़ रुपये के फ्रेश इशू और 1,960 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे. कंपनी ने 940-980 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

सफायर फूड्स इंडिया

सफायर फूड्स इंडिया का IPO 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसमें 1,75,69,941 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होंगे. इनके जरिए 1,500-2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है.

SJS एंटरप्राइजेज

SJS एंटरप्राइजेज का 800 करोड़ रुपये का IPO 3 नवंबर को पेश करेगी. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिनमें 710 करोड़ शेयर एवरग्राफ होल्डिंग्स और 90 करोड़ KA जोसफ की ओर से पेश होंगे. कंपनी ने इसके लिए 531-542 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

सिगाची इंडस्ट्रीज

सिगाची इंडस्ट्रीज 125.43 करोड़ रुपये का IPO पेश करेगी, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें 76.95 लाख शेयर पेश किए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए 161-163 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

Published - November 1, 2021, 06:07 IST