इन 2 शेयरों से कम समय में हो सकती है ज्‍यादा कमाई, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Stocks to Buy: फार्मा कंपनियों ने कैलिब्रेटेड R&D एलोकेशन स्ट्रेटेजी के साथ कॉम्प्लेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट्स में संक्रमण पर बड़ा रोडमैप तैयार किया है

these 2 stocks can give good return in short term, clsa gives buy rating

आपके पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप की मदद से जोड़ा जा सकेगा.

आपके पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप की मदद से जोड़ा जा सकेगा.

ब्रोकरेज फर्म CLSA को फार्मा सेक्टर द्वारा पेश की जाने वाली आशाजनक संभावनाओं के कारण फार्मा शेयरों में अच्छी तेज़ी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने हाल में आयोजित इन्वेस्टर्स फोरम 2021 में कहा कि फार्मा कंपनियों ने भारत पर शानदार आउटलुक प्रस्तुत किया है. लेकिन आने वाले समय में अमेरिकी जेनरिक के लिए बाजार की गतिशीलता पर अलर्ट किया है.

ज्यादातर फार्मा कंपनियों ने कैलिब्रेटेड R&D एलोकेशन स्ट्रेटेजी को बनाए रखते हुए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट्स में संक्रमण पर बड़ा रोडमैप प्रदान किया है. कई लोगों को उम्मीद है कि भारतीय साइट्स के लिए US FDA इंस्पेक्शन अगले साल किसी समय फिर से शुरू हो सकता है.

ब्रोकरेज फर्म की इन दो स्टॉक्स में है खरीदारी की राय

डॉ रेड्डीज

रेटिंग : खरीदें | लक्ष्य : 5,930 रुपये

डेवलपमेंट के प्रमुख पिलर्स (यूएसए, भारत, ईएम और एपीआई) डॉ रेड्डीज के लिए अच्छी तरह से प्रोग्रेसिंग कर रहे हैं. यह 25% EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन अमॉर्टिजेशन) मार्जिन के एस्पिरेशनल लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहायक भी है.

हालांकि आने वाले समय में अमेरिका में प्राइसिंग प्रेशर हाई रहने की संभावना है. लेकिन कंपनी नए लॉन्च के प्रति आश्वस्त है, जिससे बेस बिजनेस में आई गिरावट की भरपाई होगी. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि लॉन्च की तारीख से पहले gRevlimid को मंजूरी मिल जाएगी.

इसके अलावा कंपनी सप्लाई चेन और प्रमोशन का समर्थन करने के लिए इंजेक्शन योग्य बायोसिमिलर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए मैन्युफैक्चरिंग साइट्स में निवेश कर रही है.

सन फार्मा

रेटिंग : खरीदें | लक्ष्य : 960 रुपये

सन फार्मा अपने स्पेशल प्रॉडक्ट एब्सोरिका में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद इलुमिया और सेक्वा जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के नेतृत्व में ग्लोबल स्पेशिलिटी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है. कंपनी का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2023 तक वह स्पेशल बिजनेस से EBITDA मार्जिन के ब्रेक ईवन को हासिल करने और लंबे समय में महत्वपूर्ण मार्जिन में सुधार कर लेगी.

सन फार्मा की कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी भारत और चुनिंदा उभरते बाजारों में निवेश के साथ ग्लोबल स्पेशल पाइपलाइन बनाने की दिशा में होगी.

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए सुझाव संबंधित शोध ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें)

Published - September 23, 2021, 12:59 IST