इन 16 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, जल्द मिलेगा 30% तक रिटर्न

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि अर्निंग्स मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है और अर्थव्यवस्था के खुलने और वैक्सीनेशन से रिकवरी में तेजी दिख रही है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 3, 2021, 06:04 IST
stock picks, stock market news, stocks to buy, Stock Recommendations, axis securities, these 16 stocks can give you 30% return soon, here's the list

निफ्टी के 17200 के आंकड़े के पार पहुंचने के साथ ही एक्सिस सिक्योरिटीज ने निफ्टी50 के लिए अपने टारगेट को रिवाइज करके इसके दिसंबर 2021 तक 1770 तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि अर्निंग्स मोमेंटम के जारी रहने की उम्मीद है और अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने और वैक्सीनेशन में रफ्तार आने से रिकवरी की रफ्तार बढ़ी है. मौजूदा कैलेंडर ईयर में निफ्टी50 अब तक 23.42 फीसदी चढ़कर 17,311 पर पहुंच चुका है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मौजूदा रैली को मैन्युफैक्चरिंग PMI, GST कलेक्शन और गूगल मोबिलिटी डेटा जैसे इंडीकेटर्स से सीक्वेंशियल रिकवरी से सपोर्ट मिल रहा है. इसके साथ ही FII शेयर बाजार में नेट बायर बने हुए हैं.

सीमित उतार-चढ़ाव

हालिया दौर में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने हालांकि, बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है. लेकिन, वोलैटिलिटी इंडेक्स एक सीमित दायरे में बना हुआ है और अगस्त में ये करीब 13 के इर्दगिर्द था. ये 22 के लॉन्ग-टर्म से काफी नीचे है.

क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, क्वालिटी थीम निश्चित तौर पर फिर से फोकस में है. HUL जैसे शेयरों ने अगस्त में मार्केट के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे रिटर्न पर टिके रहने का मार्केट का फोकस दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मिड और स्मॉल कैप स्पेस में भी क्वॉलिटी स्टॉक्स ने एक बड़े मार्जिन से नॉन-क्वॉलिटी स्टॉक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

टॉप पिक्स

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. ऐसे में निफ्टी50 की अर्निंग्स मेटल्स, आईटी और सीमेंट सेक्टरों के मजबूत परफॉर्मेंस के चलते और अपग्रेड हुई है. आने वाले क्वार्टर्स में अर्निंग्स के कायम रहने के साथ एक्सिस सिक्योरिटीज ने इन स्टॉक्स को चुना है जो कि आने वाली तिमाहियों में 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

(डिसक्लेमरः इस स्टोरी में दी गई सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. मनी9 और इसका मैनेजमेंट इन निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश से पहले अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Published - September 3, 2021, 06:04 IST