शेयर बाजार में होगी तगड़ी कमाई, इन स्‍टॉक्‍स पर लगाएं दांव

हम आपको ऐसे 7 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

stock market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 81 अंक चढ़ सकता है. इधर विदेशी, एशियाई शेयरों में मंगलवार को उच्च कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों ने कॉरपोरेट आय के साथ-साथ महंगाई को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक नीति को सख्त करने की संभावना पर विचार किया. रिज़र्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया की अक्टूबर की मौद्रिक नीति बैठक के बाद आरबीए ने ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था को “दिसंबर तिमाही में विकास की ओर लौटने और 2022 की दूसरी छमाही में अपने पहले दौर पर लौटने की उम्मीद करते हुए दिखाया. हालांकि आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 7 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक
आईसीआईसीआई बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 720 रुपये | टारगेट प्राइस 780 रुपये
भारतीय स्टेट बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 485 रुपये | टारगेट प्राइस 530 रुपये
भारती एयरटेल | खरीदें | स्टॉप लॉस 670 रुपये | टारगेट प्राइस 705 रुपये

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
बैंक ऑफ बड़ौदा | खरीदें | स्टॉप लॉस 90 रुपये | टारगेट प्राइस 98-102 रुपये
डीएलएफ | खरीदें | स्टॉप लॉस 432 रुपये | टारगेट प्राइस 455-465 रुपये

मारवाड़ी स्‍टॉक एंड फाइनेंस
कोटक महिंद्रा बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 1928 रुपये | टारगेट प्राइस 2140/2200 रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील | खरीदें | स्टॉप लॉस 659 रुपये | टारगेट प्राइस 735/752 रुपये

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - October 19, 2021, 09:07 IST