जॉब मार्केट में Crypto एक्सपर्ट की जबरदस्त मांग

क्रिप्टो इंडस्ट्री 12 साल पुराना है लेकिन लोग अब इसे लेकर जागरूक हो चुके हैं, साथ ही बहुत से प्रतिभावान लोग इसकी ओर आ रहे हैं.

blockchain industry, crypto market, crypto industry, crypto talent, blockchain industries, machine learning

क्रिप्टो इंडस्ट्री 12 साल पुराना है लेकिन लोग अब इसे लेकर जागरूक हो चुके हैं, साथ ही बहुत से प्रतिभावान लोग इसकी ओर आ रहे हैं.

क्रिप्टो इंडस्ट्री 12 साल पुराना है लेकिन लोग अब इसे लेकर जागरूक हो चुके हैं, साथ ही बहुत से प्रतिभावान लोग इसकी ओर आ रहे हैं.

भारत के ब्लॉकचैन इंडस्ट्री (डिजिटल असेट) में नौकरियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते एक वर्ष में इसमें 50 फीसदी की वृद्धि देखी गई. इस दौरान 12 हजार भर्तियों के विज्ञापन निकले. यह बात एक सर्वे में निकलकर सामने आई है. 8 से 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले क्रिप्टो एक्सपर्ट को सालाना 80 लाख रुपए का तक वेतन ऑफर किया जा रहा है. The Times of India ने पर्सनल सॉल्यूएशन फर्म Xpheno के सर्वे का हवाला देते हुए यह खबर छापी है. फर्म के को-फाउंडर कमल करंथ का कहना है कि भले ही क्रिप्टो (Crypto) इंडस्ट्री 12 साल पुराना है लेकिन लोग अब इसे लेकर जागरूक हो चुके हैं, साथ ही बहुत से प्रतिभावान लोग इसकी ओर आ रहे हैं.

क्रिप्टो एक्सपर्ट की सैलरी में आए इस तेज उछाल की वजह, भारत और विदेश में इनकी कमी को माना जा रहा है. The Economic Times के अनुसार, इस क्षेत्र में वैश्विक और घरेलू बाजार में वेतन तेजी से बढ़ रहे हैं. Xpheno की सर्वे में आए मुख्य तथ्य निम्न हैं:

(i) ब्लॉकचैन बिजनेस में, ऐसे लोगों की मांग बढ़ रही है जिन्हें ब्लॉकचैन, मशीन लर्निंग, सिक्योरिटी सॉल्यूएशन्स, Ripplex solutions, डेटा एनालिसिस और फ्रंट-बैक इंड तकनीकों की अच्छी जानकारी है.

(ii) इन क्षेत्रों में प्रतिभाओं की 30-60% तक कमी है.

(iii) डेटा साइंस और साइबरसिक्योरटी के मामले में, 50 से 70 फीसदी तक कम विशेषज्ञ मिल पा रहे हैं.

(iii) करंथ के मुताबिक, अगले दो वर्षों तक इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी और प्रतिस्पर्धा बनी रह सकती है.

इसी तरह, क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर Nasscom और भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX द्वारा किए गए एक अध्ययन में निम्न बातें सामने आई हैं:

1. क्रिप्टो इंडस्ट्री में नौकरी की बढ़ने की दर 30% है.

2. अभी भारत में इस क्षेत्र में करीब 50 हजार लोग काम कर रहे हैं.

असल में Bitcoin industry अभी भी अपने शुरुआती चरण में है, इसलिए इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी है. भारतीय आईटी कंपनियां, अधिक से अधिक से क्रिप्टो एक्सपर्ट तलाशने में जुटी हुई हैं.

Published - October 19, 2021, 09:58 IST