प्राइमरी मार्केट में मंगलवार को दो नए आईपीओ (IPO) आए. ये हैं एपटस वैल्य हाउसिंग फाइनेंस इंडिया(Aptus Housing) और चेमप्लास्ट समनर(Chemplast Sanmar). इसी तरह, 9 अगस्त को कारट्रेड (CarTrade) टेक और नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas) कॉर्पोरेशन के इश्यू पेश हुए. ये सभी कंपनियां बाजार से 14,628 करोड़ रुपये जुटाएंगी.
बीते हफ्ते बाजार में देवयानी इंटरनेशनल, कृष्णा डायनोस्टिक्स, विंडलास बायोटेक औक एक्सेरो टाइल्स ने भी अपने IPO पेश किए थे. जहां इनका मकसद 3,614 करोड़ रुपये जुटाना है. मौजूदा वित्त वर्ष में 16 कंपनियों ने बाजार से 30,666 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जबकि 2020-21 में 30 कंपनियों ने 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे. जानकारों का कहना है कि मौजूदा IPO सफल रह सकता हैं क्योंकि बाजार में लिक्विडिटी ज्यादा है. आइए जानते हैं कि इन इश्यू के बारे में उनका क्या कहना है-
च्वाइस ब्रोकिंग इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसके मुताबिक, 1,618 रुपये के हायर प्राइस बैंड पर इसकी एंटरप्राइज वैल्यू और सेल्स का अनुपात 26.6 है जो कि आकर्षक है. कंपनी का बिजनेस मॉडल, प्रॉफिट और ग्रोथ के बेहतर मौके नजर आ रहे हैं.
कारट्रेड ऑटो सेक्टर में ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनी है. पहले दिन इसे 41 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने 2,998 करोड़ रुपये का IPO पेश किया है. आनंद राठी शेयर्स और ICICI सिक्योरिटीज ने भी इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
यह भारत की पांचवी बड़ी सीमेंट कंपनी है. 31 मार्च तक कंपनी 11 सीमेंट प्लांट थे, जिनकी कुल क्षमता 22.32 MMTPA और WHRS क्षमता 44.7 MW है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसका कहना है, ट्रेड सेगमेंट से कंपनी 79 फीसदी टर्नओवर आता है, जो कि इसकी समकक्ष कंपनियों से 8 फीसदी ज्यादा है. इसमें मुनाफा ज्यादा होता है. पहले दिन, इस 16 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. इसका प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर है. यह निरमा ग्रुप की कंपनी है. पिछले हफ्ते इसने एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे.
इसका प्राइस बैंड 346-353 रुपये प्रति शेयर है. यह 10 अगस्त को खुला है, जो कि 12 अगस्त को बंद हो जाएगा. ऊपरी कीमत पर कंपनी को 2,780 करोड़ रुपये मिल सकती है.
कंपनी ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में मध्यम वर्गों को हाउसिंग फाइनेंस उपलब्ध कराने के बिजनेस में है. क्रिसिल के मुताबिक, एयूएम के हिसाब से, कंपनी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का एयूएम 34.5 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2021 में करीब चार हजार करोड़ रुपये का हो गया है.
एंजल ब्रोकिंग की इक्विटी रणनीतिकार, डीवीपी, ज्योति रॉय का कहना है कि रिटर्न रेशियो, एसेट क्वालिटी और ग्रोथ अवसरों को देखते हुए हमने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
इसका प्राइस बैंड 530-541 रुपये प्रति शेयर है. चेन्नई स्थित यह कंपनी केमिकल बनाती है. यह केमिकल सेक्टर को सामान उपलब्ध कराती है. बता दें कि 10 साल पहले कंपनी ने खुद को बीएसई से डीलिस्ट करा लिया था.
एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक, कंपनी के कर्ज और नकारात्मक नेटवर्थ को देखते हुए हम इस पर न्यूट्रल की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, यह शेयर 17.7 गुने के P/E पर अन्य कंपनियों से डिस्काउंट पर है.