गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 700 अंक टूटा

इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, टाटा स्टील, टाइटन, आईटीसी और एचसीएल टेक लाभ में रहे.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

इसके पिछले सत्र में, 30-शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 1,158.63 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,984.70 पर बंद हुआ

इसके पिछले सत्र में, 30-शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 1,158.63 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,984.70 पर बंद हुआ

शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है. इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला है. वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 704.22 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59,280.48 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी 181.70 अंक या 1.02 फीसदी गिरकर 17,675.55 पर बंद हुआ था.

इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, इसके बाद इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, टाटा स्टील, टाइटन, आईटीसी और एचसीएल टेक लाभ में रहे.

इसके पिछले सत्र में, 30-शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 1,158.63 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,984.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 353.70 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 17,857.25 पर बंद हुआ था.

मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा और यूबीएस जैसी विदेशी ब्रोकरेज कंपनियों ने अत्यधिक मूल्यांकन पर भारत की रेटिंग घटा दी है. एशिया में और शंघाई और टोक्यो में शेयर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और सियोल लाल रंग में थे.

इधर अमेरिका में स्टॉक एक्सचेंज सकारात्मक नोट पर खत्‍म हुए हैं. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

Published - October 29, 2021, 10:03 IST