टेक महिंद्रा का मुनाफा Q1 में 39% बढ़ा

बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को हुआ 927 करोड़ रुपये का लाभ इस जून तिमाही में बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये पहुंच गया.

ESG, ESG funds, ESG Investment, investment planning, mutual funds

व्यक्ति छोटी राशि के लोन से शुरू करते हैं और धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं

व्यक्ति छोटी राशि के लोन से शुरू करते हैं और धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं

आईटी प्रमुख टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को वित्त वर्ष 2022 की जून तिमाही में 39.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,353.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 972.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा का राजस्व 12 फीसदी बढ़कर 10,197.6 करोड़ रुपये रहा, जो सालभर पहले 9,106.3 करोड़ रुपये था. डॉलर के संदर्भ में, कंपनी में नेट प्रॉफिट 42.2 प्रतिशत की उछाल के साथ 183.2 मिलियन डॉलर हो गया. वहीं, रेवन्यू एक साल पहले की अवधि से 14.6 प्रतिशत बढ़कर 1,383.6 मिलियन डॉलर पहुंच गया.

इस तिमाही में टेक महिंद्रा से 5,209 नए कर्मचारी जुड़े. इसके साथ कुल संख्या 1,26,263 पहुंच गई. टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, ‘प्रमुख बाजारों और उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि के साथ इस तिमाही में हर मोर्चे पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा.’

गुरनानी ने कहा, ‘प्रमुख तकनीकी स्तरों पर जोर देने के साथ टेकएम नेक्स्ट पर हमारा फोकस, तेजी से बढ़ती मांग को भुनाने में मदद करेगा.’

Published - July 29, 2021, 07:40 IST