Tatva Chintan Listing: इस आईपीओ में निवेश करने वाले हुए मालामाल, 95 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.

Listing

Tatva Chintan Listing: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी तत्व चिंतन फार्मा के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को बंपर मुनाफा हुआ है. कंपनी ने शेयरों ने बाजार में शानदार डेब्यू किया है. गुरुवार को कंपनी के शेयर 95 फीसद प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1,083 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2,111.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 2,111.80 रुपये पर लिस्ट हुआ.

लिस्ट होने के बाद भी शेयर में कारोबार के दौरान तेजी देखी जा रही है. बीएसई पर गुरुवार दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर कंपनी का शेयर (Tatva Chintan Pharma Share Price) 8.01 फीसद या 169.20 रुपये की बढ़त के साथ 2281 पर ट्रेड करता दिखा. इस तरह इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को इश्यू प्राइस के मुकाबले 111 फीसद का मुनाफा हो चुका है. इस समय बीएसई पर कंपनी का शेयर 2286.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

गौरतलब है कि 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. यह आईपीओ 16 से 20 जुलाई के दौरान 180.36 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया था. यह MTAR Technologies के बाद इस साल का सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन था. इश्यू में 58.82 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं, जबकि आईपीओ का साइज 32.61 लाख इक्विटी शेयरों का था.

यह आईपीओ गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 512.22 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों में 185.23 गुना और रिटेल कैटेगरी में 35.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था. लिस्ट होने से पहले ही ग्रे मार्केट इस शेयर की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली थी.

31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 के 206.8 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 306.29 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी की बॉटम लाइन दोगुनी से अधिक हो गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 के 20.54 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में 52.26 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया.

Published - July 29, 2021, 12:47 IST