Tatva Chintan Pharma at 52-Week High: विशेष रसायन निर्माण कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम ने सितंबर तिमाही में प्रॉफिट और इनकम में जबरदस्त वृद्धि हासिल की है, जिसके चलते सोमवार को इसके शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई. सोमवार को तत्व चिंतन फार्मा के शेयर 17 फीसदी उछलकर 52 सप्ताह के 2,488.90 के उच्च स्तर तक पहुंच गए. कंपनी ने Q2 में 105.8% वृद्धि के साथ 123.6 करोड़ रुपये ऑपरेशनल रेवन्यू और 811% वृद्धि के साथ 32.4 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
कंपनी ने क्रमिक आधार पर, Q1 FY22 की तुलना में Q2 FY22 में परिचालन से राजस्व में 15.7% की वृद्धि से नेट प्रॉफिट में 40% वृद्धि दर्ज की. Q2 FY22 में कर पूर्व लाभ लगभग 46% (Q-o-Q) और वर्ष दर वर्ष 527% बढ़कर 35.4 करोड़ रुपये हो गया.
तत्व चिंतन फार्मा केम एक विशेष रसायन निर्माण कंपनी है जो संरचना-निर्देशक एजेंटों (SDAs), चरण हस्तांतरण उत्प्रेरक (PTCs), सुपरकैपेसिटर बैटरी के लिए इलेक्ट्रोलाइट लवण और फार्मास्युटिकल और एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट और अन्य विशेष रसायनों (PASC) के विविध पोर्टफोलियो के निर्माण में लगी हुई है. यह भारत में जिओलाइट्स के लिए SDAs का सबसे बड़ा और एकमात्र वाणिज्यिक निर्माता है.
तत्त्व चिंतन फार्मा के शेयरों ने आज इंट्राडे में 2,488.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. हाल ही में लिस्ट हुए इस कंपनी ने अपने 1,083 रुपये के IPO मूल्य से, 119% का रिटर्न दिया है. BSE पर सोमवार को तत्व चिंतन फार्मा के शेयर 8.75% (186.50 रूपये ) चढकर 2,318.55 रुपये पर बंद रहे.
तत्त्व चिंतन फार्मा केम के शेयरों ने 29 जुलाई 2021 को बाजार में प्रवेश किया. इस शेयर को 2,111.80 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर सूचीबद्ध किया गया था, जो 1,083 रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) मूल्य पर 95% के प्रीमियम पर था. स्पेशियलिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के IPO को 58.83 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 32.61 लाख शेयर थे। इश्यू को 180.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इश्यू 16 जुलाई 2021 को बोली के लिए खुला और 20 जुलाई 2021 को बंद हुआ. IPO का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.