तत्व चिंतन फार्मा: तगड़ी लिस्टिंग के बाद जानिए क्‍या कहते हैं एक्सपर्ट्स

तत्त्व चिंतन फार्मा अपने मजबूत फाइनेंसियलस, डाइवर्स प्रोडक्ट लाइन और अपने क्लाइंट बेस ग्लोबल प्रेसेंस के कारण अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

stock picks, stock market news, stocks to buy, Stock Recommendations, axis securities, these 16 stocks can give you 30% return soon, here's the list

स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma) का शेयर गुरुवार को NSE पर अपने ipo प्राइस 1,083 से 95 फीसदी ऊपर 2,111.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिली. शेयर ने गुरुवार को 2,534 रुपये तक का हाई बनाया जो इसके ipo प्राइस से 133.98 प्रतिशत अधिक था. शुक्रवार को ये शेयर 2,323 के स्‍तर पर खुला और इसने 2,380 रुपये का हाई बनाया.

क्‍या आपको करना चाहिए निवेश?

कैपिटल ग्लोबल के गौरव गर्ग के मुताबिक लंबी अवधि के निवेश में ये स्टॉक आप को अच्छे रिटर्न दे सकता है. तत्त्व चिंतन फार्मा अपने मजबूत फाइनेंसियलस, डाइवर्स प्रोडक्ट लाइन और अपने क्लाइंट बेस ग्लोबल प्रेसेंस के कारण आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की स्नेहा पोद्दार का भी कुछ ऐसा ही मानना है. उनके मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-21 के दौरान तत्त्व चिंतन का रेवेन्यू बढ़ा है. वहीं कंपनी के CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) में भी 62 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लीडरशिप पोजिशन, वाइड प्रोडेक्‍ट पोर्टफोलियो, स्‍ट्रांग क्‍लाइंट रिलेशनशिप और कैपेसिटी एक्‍सपेंशन लीडिंग के कारण तत्त्व चिंतन से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा सकती है. लॉन्ग रन में ये कंपनी निवेशकों को अच्छे रिटर्न्स दे सकती है.

हालांकि,मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के सौरभ जोशी की माने तो तत्त्व चिंतन फार्मा में निवेशकों को बढ़े हुए मूल्य के कारण प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी करनी चाहिए. इसके बाद निवेशकों को इसे निचले स्तरों पर फिर से खरीदने पर विचार करना चाहिए. क्यूंकि 2,112 रुपये की लिस्टिंग के बाद कंपनी का P/E (प्राइस टू इक्विटी) अपने लिस्टिंग प्राइस के P/E का 85.87 गुना हो चुका है, जो कि अपने की सेक्टर की आरती इंडस्ट्रीज और नवीन फ्लोरीन जैसी दिग्गज़ कंपनियों की तुलना में महंगा है. आपको बता दें कि आरती इंडस्ट्री का P/E 60.99 और नविन फ्लोरीन का P/E 70.39 है.

तत्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड एक केमिकल बनाने वाली कंपनी है जो संरचना-निर्देशक एजेंट (एसडीए), फेज ट्रांसफर कैटालिस्‍ट (पीटीसी), फार्मास्युटिकल और एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट और अन्य विशेष कैमिकलों को बनाती है. यह भारत में जिओलाइट्स के लिए एसडीए के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. मार्च 2021 तक, कंपनी ने अपने एसडीए उत्पाद पोर्टफोलियो के तहत 47 उत्पादों, पीटीसी उत्पाद पोर्टफोलियो के तहत 48 उत्पादों और सुपरकैपेसिटर बैटरी पोर्टफोलियो के लिए इलेक्ट्रोलाइट के तहत छह प्रोडेक्‍टस सहित अपने पीएएससी पोर्टफोलियो के लिए 51 उत्पादों की पेशकश की.

जानिए कैसी रही है अब तक कंपनी की परफॉरमेंस

31 मार्च 2021 को समाप्‍त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 306.29 करोड़ रहा था, जोकि फाइनेंसियल ईयर 2019 के रेवेन्यू से लगभग 100 करोड़ अधिक है. आपको बता दें फाइनेंशियल ईयर 2019 में कंपनी का रेवेन्यू 206.8 करोड़ रहा था. पिछले तीन सालों में कंपनी का प्रॉफिट भी बहुत तेज़ी से बड़ा है. फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 52.26 करोड़ रहा. वहीं कंपनी को वित्त वर्ष 2019 में 20.54 करोड का प्रॉफिट हुआ था.

(Disclaimer: इस खबर में सलाह और संबंधित शोध ब्रोकरेज फर्म द्वारा दिए गए हैं. Money9 और उसका प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. कोई भी निवेश करने से पहले कृपया अपने इनवेस्‍टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

Published - July 30, 2021, 12:12 IST