गुजरात स्थित तत्व चिंतन फार्मा केम का 500 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इश्यू का प्राइस बैंड 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बोली 20 जुलाई को बंद हो जाएगी. निवेशक कम से कम 13 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं, 13 शेयरों के एक लॉट का हाइअर प्राइज़ बैंड 14,079 का है. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट या 182 शेयरों के लिए 1,97,106 रुपये का आवेदन कर सकता है.
पब्लिक ऑफर में 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और 275 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल है जो की प्रोमोटर अजयकुमार मनसुखलाल पटेल, चिंतन नितिनकुमार शाह, शेखर रसिकलाल सोमानी और प्रोमोटर ग्रुप द्वारा है. ये स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर का इरादा नए इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी दहेज नमैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार और वडोदरा में अपनी R&D फैसिलिटी के अपग्रेडेशन के लिए करना है.
IPO से पहले 15 जुलाई को स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी ने 22 एंकर निवेशकों से 149.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया और नोमुरा शामिल हैं. एक्सिस एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, निप्पॉन लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और एचडीएफसी ट्रस्टी जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों को भी शेयर अलॉट किए गए थे.
ग्रे मार्केट में, शेयर 1,783 रुपये से 1803 रुपये पर था और इसके इश्यू प्राइस पर 710-720 रुपये या 66% का प्रीमियम था. “ऊपरी बैंड में PE 41.62x पर आता है और P/BV 13x पर आता है. दूसरे लिस्टेड पीअर्स की तुलना में यह इश्यू काफी उचित लगता है. केमिकल स्टॉक में मोमेंटम और छोटे इश्यू साइज को अच्छी सब्सक्रिप्शन आकर्षित करने में मदद करनी चाहिए, ”ग्रे मार्केट्स पर नज़र रखने वाले अनलिस्टेड एरिना के संस्थापक अभय दोशी ने कहा.
मोतीलाल ओसवाल | रेटिंग: सब्सक्राइब
तत्त्व चिंतन फार्मा केम की विस्तार योजनाओं को देखते हुए अगले 2-3 वर्षों में मजबूत वृद्धि देखने की उम्मीद है. इशू होने के बाद के आधार पर इश्यू का मूल्य 45.9x FY21 P/E (price to earnings) पर है, जो समकक्षों (59x का औसत P/E) की तुलना में उचित प्रतीत होता है, क्योंकि इसे हाइअर एअर्निंग ग्रोथ (62% CAGR) प्राप्त होता है.
एंजेल ब्रोकिंग | रेटिंग: सब्सक्राइब
तत्त्व चिंतन फार्मा केम PTCs के लिए भारत में सबसे बड़ा खिलाड़ी है और जिओलाइट्स के लिए SDAs का भारत में एकमात्र निर्माता है जो ग्रीन टेक्नोलॉजीज के लिए प्राथमिकता के कारण महत्व रखता है. क्लाइंट्स को जोड़ने, विस्तृत पोर्टफोलियो, क्षमताओं और उद्योग के लिए अनुकूल दृष्टिकोण को देखते हुए, एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि तत्व चिंतन स्वस्थ विकास दर बनाए रख सकता है जो कंपनी द्वारा नियंत्रित x 46x FY21 EPS (प्रति शेयर आय) को सही ठहराता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें.)