बिजली की रफ्तार से बढ़ रहा टाटा मोटर्स का शेयर, आज लग गया 20% का अपर सर्किट

सह-निवेशकों के साथ TPG राइज क्लाइमेट द्वारा टाटा मोटर्स की EV कंपनी में 11-15% हिस्सेदारी के लिए 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

Tata Motors stock hits upper circuit after plans to raise $1B for Passenger Electric Vehicle

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

अहमदाबादः Tata Motors Shares at New High: टाटा ग्रूप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने निवेशको को मालामाल कर दिया हैं. कंपनी का शेयर लगातार नई उंचाईओं को छू रहा हैं. पिछले चार ट्रेडिंग सेशन्स में टाटा मोटर्स का शेयर 30 फीसदी से भी ज्यादा चढ गया हैं और बुधवार सुबह ही इसमें 20 फीसदी बढ़त के साथ अपर सर्किट लग गया. टाटा मोटर्स के शेयर की तेजी ने निफ्टी को 17,000 से 18,000 तक पहुंचाने में 42 फीसदी का सपोर्ट दिया है और एनालिस्ट्स को इस काउंटर में तेजी बनी रहने की उम्मीद है.

52-सप्ताह का उच्च स्तर

11 बजे तक इस काउंटर में लगातार खरीदारी के कारण BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर 18.70 फीसदी (78.70 रुपये) बढ़त के साथ 499.50 रूपये पर ट्रेड हो रहा है. BSE पर बुधवार सुबह 462.85 पर खुलने के बाद कछ ही मिनटो में शेयर 20% चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चर स्तर 502 रुपये तक पहुंच गया.

कंपनी को मिला 7,500 करोड़ रुपये का निवेश

टाटा मोटर्स और TPG राइज क्लाइमेट ने एक बाध्यकारी समझौता किया है, जिसके तहत TPG राइज क्लाइमेट अपने सह-निवेशक ADQ के साथ टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी में निवेश करेगा जिसे हाल ही में निगमित किया जाएगा. सह-निवेशकों के साथ TPG राइज क्लाइमेट इस कंपनी में 11% से 15% हिस्सेदारी सुरक्षित करने के लिए अनिवार्य परिवर्तनीय उपकरणों में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिस कारण इक्विटी वैल्यूएसन 9.1 अरब डॉलर तक होता है.

565 रुपये का टारगेट

JEFFERIES ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 435 रुपये से बढ़ाकर 565 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि कंपनी के EV बिजनेस के 6.7-9.1 बिलियन डॉलर वैल्यू पर TPG का निवेश आएगा. इसमें TPG ने 1 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इस निवेश से बैलेंस शीट में मजबूती आएगी और कंपनी का EV पर फोकस बढ़ेगा. इस शेयर में रिवाइवल और मार्केट शेयर में बढ़त जैसे ट्रिगर देखने को मिल सकते हैं.

नोमुरा की राय

NOMURA ने टाटा मोटर्स पर रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 547 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि पैसेंजर इलेक्टिक व्हीकल के चलते अपग्रेड किया गया है. वहीं पूंजी जुटाने से EV निवेश को लेकर भरोसा बढ़ा है. इसके साथ ही निवेश आधारित ग्रोथ को लेकर भी कंपनी पर भरोसा बढ़ा है.

HSBC की राय

HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि EV बिजनेस के 6.7-9.1बिलियन डॉलर वैल्यू पर TPG का निवेश आया है. TPG ने 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया. वहीं कंपिटिशन कम होने के चलते EV वॉल्यूम से सपोर्ट संभव है. इसके लक्ष्य में EV वैल्यू को शामिल किया गया है.

Published - October 13, 2021, 11:45 IST