पैसा कमाने का मौका? बर्नस्टीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बढ़ाया टारगेट प्राइज

Target Price: फर्म का मानना है कि क्लीन एनर्जी में क्षमता है. फर्म ने टारगेट प्राइज को 2470 रुपये से बढ़ाकर 2830 रुपये कर दिया है

Share Market Tips, Stock Market Tips, Best Share, Best Stocks, Stock tips, Share market Investment tips, Zomato, Gland Pharma, Sona BLW Precision Forgings, Clean Science & Tech, Nazara Technologies, Stove Kraft, Nureca

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने एक नियामकीय सूचना में यह कहा है

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने एक नियामकीय सूचना में यह कहा है

Target Price: अगले तीन सालों में एनर्जी बिजनेस में 10 अरब डॉलर के निवेश के ऐलान के बाद ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के टारगेट प्राइज को रिवाइज्ड करने का ऐलान किया है.

फर्म का मानना है कि क्लीन एनर्जी में क्षमता है और कंपनी इसमें बेहतर कर सकती है. इसलिए फर्म ने टारगेट प्राइज (Target Price) को 2470 रुपये से बढ़ाकर 2830 रुपये कर दिया है. बर्नस्टीन का मानना है कि क्लीन एनर्जी बिजनेस 36 अरब डॉलर या 395 रुपए प्रति शेयर का हो सकता है.

1 अरब डॉलर का निवेश

रिलायंस ने पिछले महीने हुई अपनी AGM में अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ ऐलान किया था. बड़ी घोषणाओं में ये था कि अगले तीन सालों में सोलर आधारित नए एनर्जी बिजनेस, बैट्री और हाइड्रोजन पर 1 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

जबकि दूसरा बड़ा ऐलान नए जियो स्मार्टफोन का लॉन्च और रिलायंस बोर्ड में सऊदी अरामको चेयरमैन की एंट्री, लेकिन आईपीओ और रिटेल सेगमेंट को लेकर रिलायंस AGM में कोई ऐलान नहीं किया गया है.

बर्नस्टीन के मुताबिक “वित्तीय वर्ष 2022 के लिए हम उम्मीद करते हैं कि रिलायंस 52,200 करोड़ रुपये (YoY 90% तक) का O2C EBITDA वितरित करेगा.

हम उम्मीद कर रहे हैं कि सऊदी अरामको के साथ रिलायंस की डील कम मूल्यांकन पर होगी. 35% -40% की मजबूत सीएजीआर के साथ अगले 3-5 सालों में रिटेल बिजनेस 3 गुना बढ़ने की उम्मीद है.

डिजिटल या न्यू-कॉमर्स का विस्तार जारी रहेगा और बिक्री में लगभग 10% का योगदान है.”

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त

रिपोर्ट के मुताबिक “जियो मार्ट अपने उच्चतम स्तर ऑर्डर के स्तर 6.50 लाख तक पहुंच गया है. रिलायंस का प्लान है कि अगले तीन सालों में 1 करोड़ विक्रेताओं को इससे जोड़ा जाए.

मौजूदा बैलेंस शीट को देखते हुए रिलायंस के लिए फंडिंग कोई मुद्दा नहीं है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है और वित्तीय वर्ष 2022 में कैश फ्लो 65,600 करोड़ रुपये का रहा है.

कंपनी का टारगेट है कि वित्तीय वर्ष 2026 तक इसे बढ़ाकर 65,600 करोड़ तक पहुंचाया जाए.”

16 जुलाई को दोपहर के कारोबार में कंपनी के शेयर 0.94% बढ़कर 2102 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ BSE सेंसेक्स 123 प्वाइंट गिरकर 53,035 अंक पर था.

हालिया AGM में मुकेश अंबानी ने अपने महत्वाकांक्षी एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर बड़े लॉन्ग टर्म प्लान का ऐलान किया था, जिसके बाद से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

Published - July 17, 2021, 11:35 IST